Latest News

रुद्रप्रयाग जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक


जिला परियोजना प्रबंधन इकाई द्वारा वर्ष 2022-23 में एस.बी.एम. फेज-2 के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आहूत की गई जिसमें उन्होंने वर्ष 2022-23 के लिए प्राप्त लक्ष्य के संबंध में परियोजना प्रबंधक स्वजल से जानकारी प्राप्त की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 03 जून, 2022, जिला परियोजना प्रबंधन इकाई द्वारा वर्ष 2022-23 में एस.बी.एम. फेज-2 के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आहूत की गई जिसमें उन्होंने वर्ष 2022-23 के लिए प्राप्त लक्ष्य के संबंध में परियोजना प्रबंधक स्वजल से जानकारी प्राप्त की। बैठक में परियोजना प्रबंधक स्वजल रमेश चंद्र ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि वर्ष 2022-23 के लिए एस.बी.एम. फेज-2 के तहत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण घरेलू शौचालय के लिए 135 का वार्षिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है तथा सामुदायिक शौचालय के लिए 76 एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 174 ग्राम पंचायतों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। बैठक में जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक स्वजल को निर्देश दिए हैं कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं सामुदायिक शौचालय के अंतर्गत जो भी लक्ष्य निर्धारित हुआ है उन लक्ष्यों को शीघ्रता से शीघ्र हासिल करना सुनिश्चित करें। वहीं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम नवल कुमार, जल संस्थान संजय सिंह, सिंचाई पीएस बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post