Latest News

रुद्रप्रयाग में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक


ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल संरक्षण, आजीविका संवर्द्धन, सेब उद्यानीकरण, सिंचाई गूल निर्माण आदि योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 06 जून, 2022, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विकास भवन सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल संरक्षण, आजीविका संवर्द्धन, सेब उद्यानीकरण, सिंचाई गूल निर्माण आदि योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं उन योजनाओं में तत्परता व आपसी समन्वय के साथ सभी अधिकारी कार्य करें तथा योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं तैयार की गई हैं यदि किन्हीं कारणों से योजना को संचालन एवं शुरू करने में यदि किसी प्रकार की समस्या या दिक्कत आ रही है तो इसकी जानकारी उन्हें यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जाए ताकि इस दिशा में उचित कार्यवाही समय से की जा सके। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस योजना के अंतर्गत उनके अधीन जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता से पूरा करना सुनिश्चित करें तथा जिनके द्वारा शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल नहीं किया गया है वह इस दिशा में बेहतर ढंग से कार्य करते हुए लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ब्लाॅकों में तैनात जेई एवं रोजगार सेवकों को मनरेगा योजनांतर्गत बेहतर ढंग से कार्य करने के निर्देश दिए।

Related Post