Latest News

पौड़ी में आगामी कावंड यात्रा को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक


जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज नीलकंठ मंदिर सभागार में आगामी कावंड यात्रा को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं के संपादन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने पेयजल, लोक निर्माण, परिवहन विभाग, पुलिस, वन विभाग, जल संस्थान, फायर पुलिस, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, नगर निकायों, उरेड़ा विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को पेयजल, सड़क, विद्युत, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, यात्रा मार्ग सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, पार्किंग को दुरूस्त करने तथा इसके लिए विभागीय स्तर पर व अन्य विभागीय कार्यो को आसान, व्यवस्थित, सुरक्षित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता पेयजल निगम को नीलकंठ तथा ऋषिकेश से नीलकंठ रूट पर पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए नियमित पेयजल सप्लाई के साथ ही पेयजल के लिए वाटर टैंक इत्यादि के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 13 जून, 2022 जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज नीलकंठ मंदिर सभागार में आगामी कावंड यात्रा को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ विभिन्न व्यवस्थाओं के संपादन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने पेयजल, लोक निर्माण, परिवहन विभाग, पुलिस, वन विभाग, जल संस्थान, फायर पुलिस, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत, नगर निकायों, उरेड़ा विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को पेयजल, सड़क, विद्युत, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, यात्रा मार्ग सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, पार्किंग को दुरूस्त करने तथा इसके लिए विभागीय स्तर पर व अन्य विभागीय कार्यो को आसान, व्यवस्थित, सुरक्षित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियंता पेयजल निगम को नीलकंठ तथा ऋषिकेश से नीलकंठ रूट पर पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए नियमित पेयजल सप्लाई के साथ ही पेयजल के लिए वाटर टैंक इत्यादि के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने नीलकंठ स्थित सभी पेयजल टैंकों की एक सप्ताह के भीतर सफाई करने तथा सभी हैंडपंपों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को कावंड यात्रा से जुड़े सभी सड़कों को सुधारीकरण के कार्यो को मानसून सीजन से पूर्व तत्काल पूर्ण करने को कहा। उन्होंने संपूर्ण यात्रा मार्ग पर बैरिकेटिंग में वाइटवाश करने, सड़क किनारे नालियों की सफाई, क्षतिग्रस्त पुस्तों को ठीक करने, सुरक्षा दीवार तथा अन्य सुधारीकरण कार्यो को भी तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही मार्ग अवरूद्व होने पर जेसीबी मशीनों की तैनाती करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने यातायात रूट पर विभिन्न स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड के साथ ही मार्ग के आसपास शौचालय, एटीएम, पुलिस स्टेशन, खानपान, पार्किंग तथा विभागीय अधिकारी नाम व फोन नम्बर इत्यादि अनिवार्य रूप से बोर्ड पर चस्पा करने को कहा। जिलाधिकारी ने कावंड यात्रा की संपूर्ण व्यवस्थाओं के संचालन तथा तैयारियों के संपादन हेतु एक कमेठी का गठन किया। जिसमें उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, मंदिर समिति, लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत सहित मुख्य विभागों के सदस्य सामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि कावंड यात्रा समिति, पार्किंग, सफाई कर्मी तथा अन्य वॉलन्टियर्स को अनिवार्य रूप से वर्दी तथा उनको पहचान पत्र जारी करके ही तैनात करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त वॉलन्टियर्स नियमित रूप से तैनात रहने चाहिए।

Related Post