Latest News

कैबिनेट मंत्री ने श्रीनगर में आयोजित ’योगा फॉर ह्यूमैनिटी’ का द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।


जनपद पौड़ी में आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस जनपद में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बेस अस्पताल श्रीनगर में आयोजित ’योगा फॉर ह्यूमैनिटी’ थीम पर आधारित कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 21 जून, 2022, जनपद पौड़ी में आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस जनपद में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बेस अस्पताल श्रीनगर में आयोजित ’योगा फॉर ह्यूमैनिटी’ थीम पर आधारित कार्यक्रम का द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। ज़िला मुख्यालय इडोंर स्टेडियम पौड़ी में अध्यक्षा जिला पंचायत श्रीमती शांति देवी व नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने शुभारंभ किया। वहीं ब्लाक मुख्यालयों व अन्य स्थानों पर भी योग दिवस भव्य रूप से मनाया गया। श्रीनगर में मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग जीवन का वह दर्शन है जो मनुष्य को उसकी आत्मा से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि आरोग्य रहने के लिए योग जरूरी है, जो कुछ आज योग कार्यक्रम में सिखाया गया है उसे जरूर अपने जीवन में अपनाएं। इंडोर स्टेडियम पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षा जिला पंचायत श्रीमती शांति देवी ने कहा कि योग हमारे शरीर, मन और भावना को स्थिर और नियंत्रित भी करता है। उन्होने योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया। कहा कि योग साधना के द्वारा हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। वीएनए माला यमकेश्वर में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख आशा भट्ट ने प्रतिभाग किया, जहां कुल 100 लोगों ने प्रतिभाग किया। राजकीय इन्टर कॉलेज सतपुली में कुल 65 लोगों ने, टीजीटी इंटर कालेज सिम्बलचौड़ में 125 लोगों ने, सिद्धबली मन्दिर परिसर कोटद्वार में 61 लोगों ने, इंडोर स्टेडियम पौड़ी में 251 लोगों ने तथा राजकीय मेड़िकल कॉलेज में 210 लोगों ने योगा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

Related Post