Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी से योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।


जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्र्तगत वाहन मद में 06 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, जिसमें एक आवेदक को ऋण वितरित किया गया है, तथा 04 बैकों में लम्बित है और एक को निरस्त कर दिया गया है। गैर वाहन मद में 04 आवदेन प्राप्त हुए है जिनकों बैकों को प्रेषित किया गया है। ट्रैकिंग ट्रक्शन होम स्टे योजना के अन्र्तगत दिलमी, दैडा एवं सारी गांवो का चयन किया गया था जिसमें 25 लक्ष्य के सापेक्ष 24 लोगों को लाभान्वित किया गया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 24 जून, 2022, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय कक्ष में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल से योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्र्तगत वाहन मद में 06 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, जिसमें एक आवेदक को ऋण वितरित किया गया है, तथा 04 बैकों में लम्बित है और एक को निरस्त कर दिया गया है। गैर वाहन मद में 04 आवदेन प्राप्त हुए है जिनकों बैकों को प्रेषित किया गया है। ट्रैकिंग ट्रक्शन होम स्टे योजना के अन्र्तगत दिलमी, दैडा एवं सारी गांवो का चयन किया गया था जिसमें 25 लक्ष्य के सापेक्ष 24 लोगों को लाभान्वित किया गया है। अतिथि गृह आवासा योजना के अन्र्तगत 219 होम स्टे पंजीकृत हैं, जिसमें 31 गोल्ड, 112 सिलवर 76 ब्राउन कैटेगिरी शामिल है। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पर्यटन विभाग द्वारा जो भी योजनाएंे संचालित की जा रही हैं, उन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि वह योजनाओं का लाभ प्राप्त कर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकें। उन्होनें यह भी कहा कि जिला योजना के अन्र्तगत जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यो को तत्परता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि योजनाओें का लाभ क्षेत्रीय जनता सहित जनपद में आने वाले पर्यटको को उपलब्ध हो सके।

Related Post