Latest News

आप पार्टी ने महिला विंग में किया विस्तार


संगठन विस्तार करते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी अपने संगठन को धरातल पर लगातर मजबूत कर रही है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश के निर्माण में मातृशक्ति का बहुत बड़ा योगदान है और आम आदमी पार्टी मातृशक्ति का सम्मान करती है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आम आदमी पार्टी के प्रदेश महिला विंग प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने आज महिला विंग में विस्तार करते हुए कई महिलाओं को नई जिम्मेदारियां देते हुए संगठन का विस्तार किया है। उन्होने श्रीमति हेमा भंडारी, मंजू तिवारी और राधा सिंह को महिला मोर्चा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। श्रीमति सीमा कश्यप को प्रदेश महासचिव संगठन बनाया है। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग की ज़िम्मेदारी श्रीमति रीना नेगी पौड़ी, श्रीमति पूजा मेहरा अल्मोड़ा, श्रीमति बबीता चंद पिथौरागढ़ को दी गई है। उन्होने आगे जानकारी दी कि महिला संगठन समन्वयक देहरादून श्रीमति सुधा पटवाल को बनाया गया है। प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी श्रीमति रचना रावत कोटद्वार, श्रीमति सुदेश सैनी मसूरी, श्रीमति नीरू रावत रामनगर को जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने संगठन विस्तार करते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी अपने संगठन को धरातल पर लगातर मजबूत कर रही है। उन्होने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश के निर्माण में मातृशक्ति का बहुत बड़ा योगदान है और आम आदमी पार्टी मातृशक्ति का सम्मान करती है। मातृशक्ति ने इस प्रदेश के निर्माण के लिए हमेशा ही सर्वोच्च भूमिका निभाई है जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जल्द ही विधानसभा स्तर पर संगठन में विस्तार करेगी और मातृशक्ति को नई जिम्मेदारी देगी। शिशुपाल रावत ने आगे बताया कि चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस हो, इन दोनों दलों ने हमेशा ही महिलाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है । बीते विधानसभा चुनाव में भी इन्होंने जो वादा मातृशक्ति से किया था वह वादा भी पूरा ना करते हुए महिलाओं को विधानसभा में वादे अनुसार टिकट नहीं दिए गए जबकि आम आदमी पार्टी ने मातृशक्ति का सम्मान करते हुए अपने कहे अनुसार महिलाओं को विधानसभा में टिकट वितरण किए। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी का संगठन धरातल पर बहुत तेजी से खड़ा हो रहा है और आने वाले कुछ समय में यह संगठन और भी ज्यादा मजबूत होगा। उन्होने यह भी कहा कि प्रदेश में जो भूमिका पुरुषों की है वैसे ही भूमिका प्रदेश में महिलाओं की भी है इसीलिए आम आदमी पार्टी का महिला विंग महिलाओं को सम्मान देने के लिए कटिबद्ध है और आगे भी महिलाओं को इसी तरीके से आम आदमी पार्टी अपने संगठन में सम्मान के साथ-साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी देगी।

Related Post