Latest News

रूद्रप्रयाग में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग की ओर से राजकीय इण्टर कॉलेज स्तूडा, रूद्रप्रयाग में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव/सिविल जज (सी०डि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग, श्रीमती अनामिका सिंह के द्वारा की गयी सचिव/सिविल जज (सी०डि०) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावक गण एवं उपस्थित अन्य जनमानसगण को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 25 जुलाई, 2022, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रूद्रप्रयाग की ओर से राजकीय इण्टर कॉलेज स्तूडा, रूद्रप्रयाग में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव/सिविल जज (सी०डि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग, श्रीमती अनामिका सिंह के द्वारा की गयी सचिव/सिविल जज (सी०डि०) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग द्वारा शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावक गण एवं उपस्थित अन्य जनमानसगण को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होनें अवगत कराया कि इस कानून के अन्तर्गत सभी महिलाएं, बच्चे, कारागार में बंद कैदी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय तीन लाख से कम है, निशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने का अधिकार रखते हैं। इसके अतिरिक्त सचिव/सिविल जज (सी०डि०) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके विधिक अधिकारों एवं अन्य आवश्यक कानूनी जानकारी जैसे पोक्सो अधिनियम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। शिविर के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा ध्वनि प्रदूषण के बारे में प्रश्न किया गया, जिस पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रूद्रप्रयाग द्वारा चौकी प्रभारी घोलतीर अजय सिंह को उक्त विषय पर छात्रों को जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर चौकी प्रभारी घोलतीर द्वारा छात्रों को जानकारी दी गयी रिटेनर अधिवक्ता यशोदा खत्री के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य जनमानस को प्रदूषण अधिनियम, बाल श्रम निषेध अधिनियम के विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी रुद्रप्रयाग के प्रतिनिधिगण डॉ० प्रभाकर द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी गयी तथा जिला उद्यान अधिकारी रुद्रप्रयाग के प्रतिनिधिगण प्रकाश चन्द्र आर्य द्वारा उद्यान सम्बन्धी काश्तकारों की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर शिविर में प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कॉलेज स्तूड़ा एस०के०त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी रुद्रप्रयाग के०पी०शुक्ला, पी०एल०वीगण छात्र-छात्राएं अभिभावकगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Post