Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक ली


विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों एवं युवाओं को उपलब्ध हों इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए अधिक से अधिक बेरोजागर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 25 जुलाई, 2022, जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित रोजगार परक योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों एवं युवाओं को उपलब्ध हों इसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए अधिक से अधिक बेरोजागर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकार द्वारा विभिन्न रोजगार एवं स्वरोजगार परक योजनाएं विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही हैं उन योजनाओं का लाभ उन्हें उपलब्ध कराने के लिए सभी अधिकारी अपनी-अपनी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए उनका लाभ उन तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दिशा में सभी अधिकारी बेहतर सामंजस्य के साथ कार्य करें और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए शासन द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है उस लक्ष्य के अनुसार ही सभी अधिकारी तत्परता के साथ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि बैंकों के माध्यम से विभिन्न स्वरोजगार परक योजनाओं के लिए जो ऋण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं उन आवेदन पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बैंकों को समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को भी निर्देश दिए हैं कि विभिन्न विभागों के द्वारा स्वरोजगार के लिए जो ऋण आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं उन आवेदन पत्रों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ स्वीकृत करते हुए उन्हें ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि वह अपना रोजगार शुरू कर सकें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पीएमजीपी, मुख्यमंत्री स्वरोजागर योजना, बीरचंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम, मनरेगा, बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम, उद्यमिता विकास प्रशिक्षण, मध्यकालीन ऋण वितरण, मुद्रा योजना, मत्स्य तालाब, कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना आदि संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए संचालित योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

Related Post