Latest News

रुद्रप्रयाग जिला उद्योग मित्र एवं उप समिति की बैठक आयोजित की


उद्योग बंधुओं की समस्याओं के निराकरण एवं उनके द्वारा स्थापित किए जाने वाले औद्योगिक इकाइयों के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला उद्योग मित्र एवं उप समिति की बैठक आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 25 जुलाई, 2022, उद्योग बंधुओं की समस्याओं के निराकरण एवं उनके द्वारा स्थापित किए जाने वाले औद्योगिक इकाइयों के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में जिला उद्योग मित्र एवं उप समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिए हैं कि उद्योग बंधुओं द्वारा अपनी औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने हेतु ऋण उपलब्ध कराए जाने हेतु जो भी आवेदन किए जाते हैं उन आवेदनों को शीर्ष प्राथमिकता से नियमानुसार स्वीकृत कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि उद्योग बंधुओं द्वारा संचालित की जा रही औद्योगिक इकाइयों के संचालन में किसी प्रकार की कोई असुविधाएं हैं तो उनका तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि उद्योग बंधुओं को अपने औद्योगिक इकाइयों के संचालन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए समस्याओं का निराकरण तत्परता से करें। बैठक में उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने में यदि किसी व्यक्ति द्वारा काफी समय के बाद भी औद्योगिक इकाई स्थापित नहीं की जाती है तो ऐसे इकाइयों को निरस्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के संचालकों से कहा कि उनके द्वारा जो भी प्रोडक्ट तैयार किए जा रहे हैं उन प्रोडक्टों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा उसमें तैयार करने की सामग्री की तिथि एवं एक्सपायरी डेट का भी अनिवार्य रूप से उसमें अंकन किया जाए। उन्होंने सभी को यह भी हिदायत दी कि प्रोडक्ट तैयार करने में किसी भी दशा में प्लास्टिक का उपयोग न किया जाए यदि किसी औद्योगिक इकाइयों में प्लास्टिक का उपयोग करना पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान भी किया जाएगा जो 25 हजार तथा उससे अधिक भी हो सकती है। इसके लिए उन्होंने सभी को हिदायत दी कि जनपद में प्लास्टिक को पूर्णतः प्रतिबंध करने के लिए सभी से सहयोग अपेक्षित है। सभी के सहयोग से ही प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।

Related Post