Latest News

रुद्रप्रयाग में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों का साक्षात्कार लिया


जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में महाप्रबधंक उद्योग सभागार भटवाड़ीसैण में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों का साक्षात्कार लिया गया |

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 28 जुलाई, 2022, जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में महाप्रबधंक उद्योग सभागार भटवाड़ीसैण में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों का साक्षात्कार लिया गया जिसमें 44 आवेदन पत्र आॅनलाइन प्राप्त हुए जिसमें से 29 लाभार्थियों द्वारा विभिन्न उद्योग लगाने के लिए साक्षात्कार दिया गया जिसमें 94 लाख 70 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग एवं बैंकर्स को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एक महत्वकांक्षी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में जो भी आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं उन आवेदन पत्रों को यथाशीघ्र संबंधित बैंकों को प्रेषित कराना सुनिश्चित करें तथा संबंधित बैंक इसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राप्त आवेदन पत्रों पर ऋण स्वीकृत कराना सुनिश्चित करें ताकि संबंधित आवेदक अपना रोजगार जल्द से जल्द से शुरू कर सकें इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने आवेदकों से भी अपेक्षा की है कि उनके द्वारा जिस व्यवसाय के लिए ऋण स्वीकृत किया जा रहा है उसी व्यवसाय में धनराशि का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग एच.सी. हटवाल, लीड बैंक अधिकारी धन सिंह डुंगरियाल, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी कमल सिंह रावत, प्रबंधक पीएनबी मनीष कुमार, प्रबंधक यूजीबी भूपेंद्र सिंह चैहान सहित संबंधित अधिकारी व साक्षात्कार हेतु उपस्थित युवा मौजूद रहे।

Related Post