Latest News

रुद्रप्रयाग जनपद को प्लास्टिक से मुक्त कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं


जनपद को प्लास्टिक से मुक्त कराने के लिए इस दिशा में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं तथा कार्यालयों में उपयोग में लाए जाने वाले प्लास्टिक की सामग्री के विकल्प के रूप में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे रिंगाल के उत्पादों को उपयोग में लाने के लिए प्राथमिकता देने को कहा गया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 30 जुलाई, 2022, जनपद को प्लास्टिक से मुक्त कराने के लिए इस दिशा में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं तथा कार्यालयों में उपयोग में लाए जाने वाले प्लास्टिक की सामग्री के विकल्प के रूप में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे रिंगाल के उत्पादों को उपयोग में लाने के लिए प्राथमिकता देने को कहा गया है। उक्त आशय के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में प्लास्टिक उत्पादों (सिंगल यूज प्लास्टिक) पर प्रतिबंध लगाया गया है जिसके लिए इस दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के स्थान पर रिंगाल के उत्पादों को कार्यालयों में प्राथमिकता देने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों द्वारा रिंगाल के (कलमदान, फाइल ट्रे, डस्टबीन आदि) विकल्प के रूप में यह सामग्री तैयार की जा रही है। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों से अपेक्षा की है कि कार्यालयों में उपयोग में लाए जाने वाली उक्त सामग्री स्थानीय स्वयं सहायता समूहों ब्रह्मकलम ग्राम मक्कू, ऊखीमठ व मुधगंगा मनसूना, ऊखीमठ द्वारा तैयार किए जा रहे रिंगाल की सामग्री (कलमदान, फाइल ट्रे, डस्टबीन आदि) क्रय किए जाने की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि इस कार्य से जहां एक ओर स्वयं सहायता समूहों के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे वहीं दूसरी ओर जनपद को प्लास्टिक से मुक्त कराया जा सकेगा।

Related Post