Latest News

चमोली में सुदूरवर्ती विभिन्न क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की पहल पर जनपद के सुदूरवर्ती विभिन्न क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इस क्रम में पहला स्वास्थ्य शिविर छह अगस्त को गैरसैंण ब्लाक के महलचौरी में आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्रीरोग व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 03 अगस्त,2022, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की पहल पर जनपद के सुदूरवर्ती विभिन्न क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इस क्रम में पहला स्वास्थ्य शिविर छह अगस्त को गैरसैंण ब्लाक के महलचौरी में आयोजित किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में जनरल सर्जन, आर्थो सर्जन, स्त्रीरोग व बाल रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन के साथ विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। स्वास्थ्य परीक्षण में गंभीर बीमारी वाले मरीजों को उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। दूरस्थ क्षेत्रों में मल्टी स्पेशिएलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए रोस्टर जारी करते हुए जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग एवं समाज कल्याण को अधिक से अधिक लोगों तक शिविर का लाभ पहुॅचाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि मल्टी स्पेशिएलिटी स्वास्थ्य शिविर लगाने का उदेश्य दूरस्थ क्षेत्रों में सुगमता से स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम के द्वारा हड्डी रोग, नेत्र व क्षय रोग, आंख, नाक, कान तथा मधुमेह, ब्लडप्रेशर, हाइपरटेंशन, हदय रोग, अल्जाइमर, मोतियाबिंद जैसे विभिन्न गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग कर निःशुल्क जांच की जाएगी। बीमारी से गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों को जिले के उच्च स्वास्थ्य केंन्द्रों में लाकर उपचार की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रहने एवं अन्य कतिपय कारणों से लोग समय पर अपना स्वास्थ्य जांच नही करा पाते है। चिकित्सा में देरी के कारण बीमारी गंभीर रूप ले लेती है और देरी से उपचार कराने पर हर तरह से नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि ‘‘अस्पताल जनता के द्वार’’ की भावना के अनुरूप हेल्थ चैकअप एवं डिजीज स्क्रीनिंग का लाभ दूरस्थ क्षेत्रों में जन जन तक पहुॅचाने के लिए इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों से अपील भी की है कि विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले मल्टी स्पेशिएलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अपना एवं अपने आसपडोस के लोगों का हेल्थ चैकअप कराते हुए शिविर का पूरा लाभ उठाए।

Related Post