Latest News

श्रमिकों तक विभाग की योजनाओं को पहुंचाना लक्ष्य है : डॉ हरक सिंह रावत


सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से श्रीनगर में पौड़ी जिले एवं टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के श्रमिकों को साइकिल, सिलाई मशीन, कंबल, टूल किट व अन्य सामग्री का वितरण किया गया।

रिपोर्ट  - 

श्रीनगर में पौड़ी जिले एवं टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के श्रमिकों को साइकिल, सिलाई मशीन, कंबल, टूल किट व अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण तथा श्रम मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि जरूरतमंद श्रमिकों तक विभाग की योजनाओं को पहुंचाना लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में इस योजना के तहत 2500 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया है। कहा गरीबों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिले इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।अदिति स्मृति न्यास सभागार में आयोजित कार्यक्रम में काबीना मंत्री डा. रावत ने श्रमिकों के विकास के लिए यह महत्वाकांक्षी योजना है। कहा यह योजना और भी सफल हो इसका प्रयास किया जा रहा है। कहा अधिक से अधिक श्रमिक इस योजना के दायरे में आएं इसके लिए इस प्रक्रिया का सरलीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ उठाकर महिलाएं स्वरोजगार से स्वावलंबन की ओर अग्रसर होंगी। मौके पर देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी ने कहा श्रमिक देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सरकार का प्रयास है कि निर्बल व्यक्ति तक श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने देवप्रयाग क्षेत्र के श्रमिकों का इस योजना के तहत पंजीकरण कराए जाने पर मंत्री हरक सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। मौके पर बोर्ड की सचिव दमयंती रावत, अपनी माटी संस्था की विमला राणा, सरोज नैथानी, भाजपा युवा मोर्चा के सूरज घिल्डियाल, गिरीश पैन्यूली, दिनेश चमोली आदि मौजूद रहे।

Related Post