Latest News

प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक


हरिद्वार शहर व्यापार मण्डल के चुनाव की तिथि की घोषणा की गई आज से निशुल्क सदस्यता अभियान की शुरूवात की गई जो दस सितम्बर तक चलेगा और तीस सितम्बर को मतदान किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट को सदस्य बना कर सदयता अभियान की शुरूवात की

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक होटल जगतइन में आहूत की गई बैठक में हरिद्वार शहर व्यापार मण्डल के चुनाव की तिथि की घोषणा की गई आज से निशुल्क सदस्यता अभियान की शुरूवात की गई जो दस सितम्बर तक चलेगा और तीस सितम्बर को मतदान किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट को सदस्य बना कर सदयता अभियान की शुरूवात की चुनाव को ले कर समितियों की घोषणा की गई जिसमें सदस्यत प्रमुख प्रदेश महामंत्री सुमित अरोरा व मयंकमूर्ति भट्ट,चुनाव अधिकारी सुधीश श्रोत्रिय,राजेन्द्र चोटाला ,प्रवीण शर्मा,एड सागर,मयंकमूर्तिभट्ट व मृत्युंजय अग्रवाल को बनाया गया है सदस्यता को ले कर पाँच ज़ोन बनाए गए दुदाधारी से ले कर भीमगोड़ा तक सदस्यता प्रभारी संजय पाल,पुरन पाण्डे,जयप्रकाश पाल,सुबोध व हरीश शर्मा को बनाया गया दुदाधारी से ले कर पोस्ट ऑफ़िस तक अजय अरोरा,अनुज गुप्ता,मनीष जैन,यश लालवानी व मनोज सिरोही को बनाया गया,पोस्ट ऑफ़िस से शिव मूर्ति तक रिकी अरोरा,सौरभ अरोरा,विमल सक्सेना को बनता गया,शिवमूर्ति से देवपूरा तक दीपक गोनियाल,चंद्रशेखर गोस्वामी,हरविंदर सिंह को बनाया गया,देवपूरा तक से पुराना रानीपुर मोड़ तक विशाल गुलाटी,प्रशान,मनोज मेहता व अर्पण को बनाया गया । विशाल गुलाटी को महानगर उपाध्यक्ष बनाया गया बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की उत्तर प्रदेश के जमाने से हरिद्वार में मात्र कुछ लोग स्वयंभु नेता बने हुए है और व्यापार मण्डल के नाम पर अपनी राजनेतिक महत्वकांश को पूरी करने का कार्य करते आ रहे है नेताओ व अधिकारियों के यहाँ व्यापारियों को गिरवी रखने का कार्य करते आ रहे है ये सभी व्यापार मण्डल को नीति हितो के लिए इस्तेमाल करते आ रहे है अब प्रदेश व्यापार मण्डल तीस सितम्बर को खुले चुनाव कराएगा जिसने प्रत्येक व्यापारी को सदस्य बनाया जाएगा और कोई भी व्यापारी चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र होगा हम सभी को पुर अधिकार देंगे चौधरी ने कहा की अब व्यापारी किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है और व्यापारी फ़र्ज़ी नेताओ को पहचान चुका है और आज उनकी ज़मीन खिसक गई है चौधरी ने कहा की पूरे प्रदेश में प्रदेश व्यापार मण्डल ही एक मात्र संगठन है जिसने कोरोंना काल में व्यापारी की पीड़ा को उठाया और अनेक आंदोलन किए जिसमें कई व्यापारी नेताओ पर मुक़दमे भी दर्ज हुए पर हम पीछे नहीं हटे है और अब व्यापारी इस बात को समझ गया है की प्रदेश व्यापार मण्डल ही व्यापारी की लड़ाई लड़ सकता है बैठक में प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष सुधीश श्रोतरिए, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चोटाला, महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्तिभट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट, पंकज छाबड़ा, पुष्पेंद्र गुप्ता आदि अनेक व्यापारी उपस्तिथ रहे

Related Post