Latest News

नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर में योग का शुभारंभ ।


वार्डन प्रवीण कपिल द्वारा बताया गया कि छात्रों के उत्ताम स्वास्थ्य व बेहतर जीवन शैली हेतु विद्यालय में योग की कक्षा प्रारंभ की गई है । प्रत्येक रविवार को प्रातः समय प्रशिक्षित योगाचार्य संजीव जी द्वारा विद्यालय पहुंच कर छात्रों को योग कराया जायेगा साथ ही खानपीन के सही तरीके व संस्कार की जानकारी भी दी जाएगी । योगाचार्य संजीव द्वारा छात्रों से परिचय कर योग के महत्व को बताया गया व छात्रों के खानेपीने पर चर्चा की गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 28 अगस्त 2022 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर में छात्रों हेतु योग की कक्षा का शुभारंभ किया गया है । वार्डन प्रवीण कपिल द्वारा बताया गया कि छात्रों के उत्ताम स्वास्थ्य व बेहतर जीवन शैली हेतु विद्यालय में योग की कक्षा प्रारंभ की गई है । प्रत्येक रविवार को प्रातः समय प्रशिक्षित योगाचार्य संजीव जी द्वारा विद्यालय पहुंच कर छात्रों को योग कराया जायेगा साथ ही खानपीन के सही तरीके व संस्कार की जानकारी भी दी जाएगी । योगाचार्य संजीव द्वारा छात्रों से परिचय कर योग के महत्व को बताया गया व छात्रों के खानेपीने पर चर्चा की गई। छात्रों के साथ साथ विद्यालय स्टाफ ने भी योग का अभ्यास किया। इस अवसर पर छात्रों के साथ साथ विद्यालय स्टाफ से सुबोध कुमार, संदीप, नितिन, सत्यवीर, सूरज, हरिओम,मुकेश, रुस्तम आदि उपस्थित रहे ।

Related Post