Latest News

रुद्रप्रयाग जनपद स्तरीय अधिकारियों को जिलाधिकारी ने राजस्व ग्रामों का आवंटन किया गया


आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आम जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को राजस्व ग्रामों का आवंटन किया गया है तथा सभी अधिकारीगण स्वयं गांव में जाकर बैठक का आयोजन करते हुए स्थलीय निरीक्षण करेंगे तथा गांव में अनिवार्य रूप से रात्रि प्रवास करेंगे ताकि ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी के साथ ही उनका समाधान किया जा सके।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 31 अगस्त, 202, आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आम जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को राजस्व ग्रामों का आवंटन किया गया है तथा सभी अधिकारीगण स्वयं गांव में जाकर बैठक का आयोजन करते हुए स्थलीय निरीक्षण करेंगे तथा गांव में अनिवार्य रूप से रात्रि प्रवास करेंगे ताकि ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी के साथ ही उनका समाधान किया जा सके। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार (3 सितंबर) को जनपद के 75 अधिकारियों को चयनित 75 गांवों में स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही विषम परिस्थितियों में रह रहे ग्रामीणों की समस्याओं व निराकरण तथा रात्रि विश्राम हेतु निर्देशित किया है। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप पर गांव से संबंधित विवरण जैसे गांव की मोटर मार्ग से दूरी, निरीक्षित योजनाओं की संख्या, गांव की मुख्य समस्याएं, संबंधित विभाग का नाम आदि का विवरण (आख्या) उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी स्वयं विकास खंड अगस्त्यमुनि के घिमतोली गांव में स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक व रात्रि प्रवास करेंगे। इसी तरह मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार को विकास खंड ऊखीमठ के हुड्डू गांव, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी को विकास खंड जखोली के जवाड़ी गांव, उप वन संरक्षक अभिमन्यु को सेमी तथा जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर को नारी गांव, सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र सतेराखाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा फाफंज, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल तालजामण, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम लौंगा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी. के. शुक्ला भुनका, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आशीष रावत स्यूंड गांव, सूचना अधिकारी रती लाल शाह मयकोटी, तहसीलदार बसुकेदार बल्लू लाल पौंठी, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा गैड, तहसीलदार जखोली राम किशोर ध्यानी ललूड़ी तथा तहसीलदार मंजू राजपूत कोठगी सहित चयनित किए गए जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण, बैठक व रात्रि प्रवास के निर्देश दिए हैं।

Related Post