Latest News

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का रुद्रप्रयाग जनपद में शुभारंभ


क्षय रोग से ग्रसित उपचाराधीन रोगियों को सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित कराने के मकसद के साथ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का जनपद में शुभारंभ हो गया, वहीं जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत टीबी रोग के लक्षणों वाले संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें बलगम जांच के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 09 सितंबर, 2022, क्षय रोग से ग्रसित उपचाराधीन रोगियों को सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित कराने के मकसद के साथ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान का जनपद में शुभारंभ हो गया, वहीं जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत टीबी रोग के लक्षणों वाले संभावित रोगियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें बलगम जांच के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के दिल्ली में हुए शुभारंभ कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी. के. शुक्ला द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षय रोग को खत्म करने के लिए जनसहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान शुरू किया गया है, उन्होंने कहा कि टीबी रोगियों को जरूरी सहायता, बेहतर पोषण हेतु जनसमुदाय व जनसंगठनों को नि-क्षय मित्र (डोनर) के रूप में नि-क्षय पोर्टल पंजीकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विभाग द्वारा जन आरोग्य अभियान चल रहा है, जिसके अंतर्गत सीएचओ द्वारा क्षय रोग के संभावित रोगियो को बलगम जांच के लिए जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों हेतु रेफर किया जा रहा है। जिला क्षय अधिकारी डाॅ. विमल गुसांई ने कहा कि नि-क्षय पोषण योजना के अंतर्गत पंजीकृत टीबी रोगी को नियमिति रूप से दवाई खाने पर प्रत्येक माह पोषाहार भत्ता के रूप में उपचार अवधि तक पांच सौ रुपए दिया जाता है। साथ ही क्षय रोगी को दवा खिलाने वाले ट्रीटमेंट सपोर्टर को भी एक हजार एवं पांच हजार रुपए दिया जाता है। इस अवसर पर डीपीसी मुकेश बगवाड़ी, डीबीसीसीएफ हरेंद्र सिंह नेगी, चीफ फार्मासिस्ट पीएम गहथवाल, डाॅ. मनवर सिंह रावत, विपिन सेमवाल, सतीश नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Related Post