Latest News

रुद्रप्रयाग राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज कोटमा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन


विकास खंड ऊखीमठ के राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज कोटमा में सोमवार (19 सितंबर) को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अगले दिन (मंगलवार को) प्रस्तावित तहसील दिवस का आयोजन भी इसी दिन किया जाएगा।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 12 सितंबर, 202, विकास खंड ऊखीमठ के राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज कोटमा में सोमवार (19 सितंबर) को बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में अगले दिन (मंगलवार को) प्रस्तावित तहसील दिवस का आयोजन भी इसी दिन किया जाएगा। उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि 20 सितंबर (मंगलवार) को आयोजित होने वाले तहसील दिवस को राजकीय इंटरमीडिएट काॅलेज कोटमा में पूर्व में प्रस्तावित बहुउद्देशीय शिविर के साथ ही आयोजित किया जाएगा। उन्होंने प्रातः 11 बजे से आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविर में समस्त विभागीय अधिकारियों से निर्धारित तिथि व समय के अनुसार प्रतिभाग करने की अपील की है। साथ ही संबंधित राजस्व उप निरीक्षकों को भी आयोजित होने वाले शिविर/तहसील दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है।

Related Post