Latest News

रुद्रप्रयाग में जनपद में वृहद स्तर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया


माननीय उच्च न्यायालय व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद में वृहद स्तर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जनपद स्तर पर गतिमान स्वच्छता सेवा पखवाडंे के तहत दैनिक क्रियाकलापों की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है। स्वच्छता अभियान के तहत संकलित जैविक व अजैविक कूडे के निस्तारण को लेकर आमजन को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 22 सितंबर, 2022, माननीय उच्च न्यायालय व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद में वृहद स्तर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जनपद स्तर पर गतिमान स्वच्छता सेवा पखवाडंे के तहत दैनिक क्रियाकलापों की जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा निरंतर माॅनिटरिंग की जा रही है। स्वच्छता अभियान के तहत संकलित जैविक व अजैविक कूडे के निस्तारण को लेकर आमजन को प्रशिक्षित किया जा रहा है। अजैविक कूडे में शामिल प्लास्टिक के पुख्ता निस्तारण को लेकर सभी निकायों के अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। गौरतलब हो कि माननीय उच्च न्यायालय व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के क्रम में जनपद में विगत 17 सितम्बर 2022 से स्वच्छता सेवा पखवाडा गतिमान है। जिसके तहत 02 अक्टूबर तक जनपदभर में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई का कार्य अभियान के रुप में सम्पादित कर अभियान को सफल बनाया जायेगा। जनपद में गतिमान स्वच्छता सेवा पखवाडे को लेकर जिलाधिकारी कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए आमजन का सहयोग आवश्यक होता है। स्वच्छता सेवा पखवाडे में आमजन के व्यापक स्तर पर प्रतिभाग को लेकर जिलाधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपने आस-पड़ोस के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखना हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। कहा कि साफ-सफाई को अपनी कार्यशैली/जीवनशैली में उतारना नितांत आवश्यकता है। उन्होने कहा कि साफ-सफाई का सम्बन्ध केवल स्वंय व्यक्ति के साफ-सुथरा दिखने या रहने से नही है बल्कि साफ-सफाई को अपनाने से कई प्रकार के रोगो से भी बचा जा सकता है।

Related Post