Latest News

पौड़ी में सामाजिक दूरी का कडाई से अनुपालन करने हेतु जन जागरूक अभियान चलाया।


जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिह गर्ब्याल के दिशा निर्देशन पर आज रेडक्रास के तत्वाधान में मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन केशर सिह असवाल ने अपने सदस्यों के साथ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को लाॅकडाउन के दौरान प्रात 7ः00 बजे से अपराह्न 1ः00 बजे के मध्य आवश्यक वस्तुओं, बैंको आदि के कार्य हेतु सामाजिक दूरी का कडाई से अनुपालन करने हेतु जन जागरूक अभियान चलाया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 21 अपै्रल, 2020, जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिह गर्ब्याल के दिशा निर्देशन पर आज रेडक्रास के तत्वाधान में मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन केशर सिह असवाल ने अपने सदस्यों के साथ जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जनमानस को लाॅकडाउन के दौरान प्रात 7ः00 बजे से अपराह्न 1ः00 बजे के मध्य आवश्यक वस्तुओं, बैंको आदि के कार्य हेतु सामाजिक दूरी का कडाई से अनुपालन करने हेतु जन जागरूक अभियान चलाया। उन्होने दुकानों एवं बैंकों के बाहर लोगों को सामाजिक दूरी पर किस तरह खडे होकर अपने बारी का प्रतिक्षा करेंगे अभ्यास के माध्यम से भी समझाया गया साथ ही उन्होने लोगों को सैनेटाइज एवं मास्क भी वितरण किया। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में घर घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के महामारी से बचाव हेतु क्या करें क्या न करें आदि बातों को लेकर जागरूक करते हुए, क्षेत्र में पोस्टर आदि चस्पा किया। वही उन्होने सामाजिक दूरी का अनुपालन करने पर जोर दिया गया तथा नियमित मास्क लगाये रखने को कहा। मैनेजिंग कमेटी के चेयरमेन असवाल ने लोगों को जागरूकता करते हुए बताया कि इस विश्व व्यापी महामारी में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने हेतु संक्रमण के कड़ी को तोड़ना जरूरी है। इसके लिए सामाजिक दूरी एवं लाॅक डाउन के दौरान अपने घरों में रहना सबसे बेहतर उपाय है। हम सभी अनुशासित रह कर इस संक्रमण से विजय हासिल कर सकेंगे। हम सुरक्षित रहेंगे तो हमारा पडोसी सुरक्षित होगें, तभी हमारा देश सुरक्षित रहेगा। जब तक महामारी का प्रकोप हमारे सिर से हट नही जायेगा हमें अपने घरों पर ही रहना जरूरी है तभी हम सुरक्षित है। रेडक्रास के सदस्य रघुराज चैहान ने भी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक किया। जागरूकता अभियान के तहत टीम ने थपलियाल गांव, बैसरी, बलोडी, उज्याडी, ल्वाली, तमलाॅग, कालेश्वर आदि गांव में जाकर जान जागरूकता के साथ सैनेटाइज एवं मास्क वितरण किया।

Related Post