Latest News

होम क्वारंटाइन किया गया है की सत्त निगरानी नही की जा रही है।


अयोध्या 15 मई 2020ः- शासन द्वारा प्राप्त सूचनाओ एवं जनपदवार की गई समीक्षा द्वारा पाया गया कि कतिपय जनपदो में कुछ मोहल्ला निगरानी समिति एवं ग्राम निगरानी समितियों द्वारा अन्य जनपदो व प्रदेशो से आ रहे श्रमिको जिनको होम क्वारंटाइन किया गया है की सत्त निगरानी नही की जा रही है।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज़ भारत

अयोध्या 15 मई 2020ः- शासन द्वारा प्राप्त सूचनाओ एवं जनपदवार की गई समीक्षा द्वारा पाया गया कि कतिपय जनपदो में कुछ मोहल्ला निगरानी समिति एवं ग्राम निगरानी समितियों द्वारा अन्य जनपदो व प्रदेशो से आ रहे श्रमिको जिनको होम क्वारंटाइन किया गया है की सत्त निगरानी नही की जा रही है न ही अन्य जनपदो व प्रदेशो से सीधे अपने साधन से आये हुए श्रमिको एवं व्यक्तियो की सूचना सुपरवाइजर के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा बनाये गये कन्ट्रोल रूम सहित खण्ड विकास अधिकारी व उप जिलाधिकारियो को नही दिया जा रहा है यह स्थिति अत्यन्त चिन्ताजनक है। इस पर प्रभावी कदम उठाया जाना आवश्यक है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को न्यूनतम किया जा सके। उक्त जानकारी देते हुए मण्डलायुक्त श्री एमपी अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह तथ्य मेरे संज्ञान में आया जिसके फलस्वरूप निगरानी समितियो द्वारा शासनादेश में उल्लिखित निर्देशो व जिला प्रशासन के आदेशो का ठीक प्रकार से पालन निगरानी समितियो द्वारा हो रहा है या नही और उसमें सुधार के लिए क्या किया जा सकता है के लिए 48 मंण्डलीय अधिकारियो की टीम गठित कर उन्हे चेक लिस्ट के साथ मण्डल के सभी नगर निगम, सभी नगर पालिका, सभी नगर पंचायत तथा सभी विकास खण्डो में ग्राम निगरानी समिति व मोहल्ला निगरानी समिति के निरीक्षण के साथ जनपदो एवं प्रदेश के बाहर से आने वाले कामगारो जिन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है की व्यवस्था के निरीक्षण हेतु भेजा गया है जो 15 एवं 16 मई को अपने नाम के संम्मुख आवंटित नगर निकायो विकास खण्डो में न्यनतम 5 ग्रामो तथा प्रत्येक नगर निकाय में न्यूनतम 5 वार्ड में भ्रमण कर दिये गये चेक लिस्ट पर सूचना अंकित कर अपनी टिप्पणी के साथ चेक लिस्ट 16 मई को 05 बजे ई-मेल  jdcfaimdl@gmail.com  पर संयुक्त विकास को उपलब्ध करायेंगे साथ ही डिवीजनल आर्फिसर व्हाटसअप ग्रुप

Related Post