Latest News

मुस्कान फाउन्डेशन ने हरिद्वार" में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।


लोक कल्याणार्थ निज देहदान करके ऋषितुल्य कीर्ति स्तम्भ स्थापित करने वाले मुस्कान फाउन्डेशन के परमादर्श संस्थापक,चेयरमैन स्व० नीरज मलिक जी के पुनीत जन्मोत्सव प्रसंग पर "16 मई 2020" को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक "रक्त कोष (Blood Bank) हरिद्वार" में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

रिपोर्ट  - à¤†à¤² न्यूज भारत

लोक कल्याणार्थ निज देहदान करके ऋषितुल्य कीर्ति स्तम्भ स्थापित करने वाले मुस्कान फाउन्डेशन के परमादर्श संस्थापक,चेयरमैन स्व० नीरज मलिक जी के पुनीत जन्मोत्सव प्रसंग पर "16 मई 2020" को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक "रक्त कोष (Blood Bank) हरिद्वार" में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। डॉ राजेश गुप्ता जी प्रमुख अधीक्षक हर मिलाप मिशन जिला हॉस्पिटल हरिद्वार ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया! रक्तदाता की सूची में सबसे पहले मुस्कान फाउंडेशन के सदस्य जोली मालिक , मधुर अरोरा ने रक्तदान किया!30 युनिट रक्तदान हुआ। नेहा मलिक ने बताया कि कि स्वर्गीय नीरज मलिक जी के जन्मदिन पर वह हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करवाएगी! यह हमारा दूसरा रक्तदान शिविर उनके जन्मदिन पर था उन्होंने बताया कि स्व०श्री नीरज मलिक जी को याद करने का इससे अच्छा माध्यम नहीं हो सकता! जन्मदिन के माध्यम से ही हम उनको याद करके अपने श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर सकते हैं! नेहा मालिक में सभी रक्त वीरों का धन्यवाद किया मुस्कान फाऊडेनशन की अध्यक्षा नेहा मलिक जी ने रक्तदान शिविर के बाद रक्तकोष के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथों से दिलवाकर सम्मानित किया रक्तकोष के अधिकारी कर्मचारी आपका आभार व्यक्त करते हैं संस्था द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सरोज नेथानी और प्रमुख अधीक्षक डा राजेश गुप्ता रक्तकोष प्रभारी डा रविन्द्र चौहान जी को भी सम्मनित किया गया। संस्था के अध्यक्ष नेहा मालिक ने सभी डॉक्टर टीम एवं अपने मुस्कान फाउंडेशन की टीमके इशांत उपाध्याय एवं रक्तदाताओं का विशेष सहयोग देने के लिये धन्यवाद किया और बताया कि यह उनका संकल्प है कि मुस्कान फाउंडेशन इसी तरह आगे भी रक्तदान शिविर लगाता रहेगा ।तथा समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर तैयार है संस्था के सदस्य नेहा मालिक. जोली मालिक. सौरव अरोरा. मधुर अरोरा.एसडीआईएमटी, गुरुकुल महाविद्यालय के एमडी अनिल गोयल जी, इशांत उपाध्याय, श्याम सिसोदिया, कुलजीत बग्गा, रवि पासवान, संजय सिंह विशाल ननकानी, आशीष उपस्थितथे। रक्तदाता की सूची इस प्रकार है जौली मलिक, सौरभ अरोरा, मधुर अरोरा, निखिल, अविनाश, एसडीआईएमटी गुरुकुल महाविद्यालय के एमडी अनिल गोयल जी, करण सिंह, मयंक, आशीष मेहता, संतराम, आशीष, नवीन शर्मा, निखिल कुमार, अनिल गोयल, तुषार सक्सेना, सुनील कुमार, सागर, दीपक छाबरा, मनीष भारद्वाज, फरमान, प्रीतम बजाज, अमित श्री कुंज, अविनाश चौहान, आयुष शर्मा, सनी कुमार, अनुज गोयल, अनिल शर्मा, ओमकार दीक्षित, सुरेंद्र, रवि पासवान, आदि ने रक्तदान किया! कोरोना जैसी मुश्किल घड़ी में भी हरिद्वार के रक्तवीर दूसरो का जीवन बचाने के लिए हर पल तैयार रहते है।

Related Post