Latest News

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है च्यवनप्राश, गिलोय व आर्सेनिक-30 दवा।


जिला प्रशासन द्वारा जनपद के कलस्टर क्षेत्रों में गम्भीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है च्यवनप्राश, गिलोय व आर्सेनिक-30 दवा।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

अयोध्या जिला प्रशासन द्वारा जनपद के कलस्टर क्षेत्रों में गम्भीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु उपलब्ध कराया जा रहा है च्यवनप्राश, गिलोय व आर्सेनिक-30 दवा। जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने बताया कि अब हमारे लिए मुख्य चुनौती को-मार्विड व्यक्तियों अर्थात् गम्भीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से बचाने व उन्हें इससे लड़ने हेतु उनकी रोग प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाने की है। इसके दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा कलस्टर क्षेत्र यथा-समैसा, सिधौना, नरायनपुर, अमानांसूफी, पातूपुर, सोनखरी, कादीपुर के ग्राम प्रधानों को आर्सेनिक-30 दवा, गिलोय व च्यवनप्राश उपलब्ध कराया गया जिसे प्रधानों द्वारा अपने-अपने कलस्टर क्षेत्र के ग्रामों में गम्भीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों में वितरित किया जायेगा। प्रधानों को 6-6 डिब्बे च्यवनप्राश भी उपलब्ध कराये गये हैं जिसे गरीब को-मार्विड व्यक्तियों को उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त कलस्टर क्षेत्र यथा-भदौलीखुर्द खास, हैबतपुर, सरैया रेवरी, डेरामूसी, रामपुर ग्रण्ट, मजनावाँ, हाजीपुर बरसेण्डी, बड़नपुर, भावापुर, हैदरगंज, रामपुर भगन, देवगाँव, सेवरा माली का पुरवा, घुरेहटा से सम्बन्धित ग्राम प्रधानों को भी उक्त सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रधान अपने-अपने स्तर से भी ग्राम पंचायत निधि से आवश्यकतानुसार आर्सेनिक-30 व च्यवनप्राश गरीब को-मार्विड व्यक्तियों को वितरित करें। को-मार्विड यथा-ब्लड प्रेशर, शुगर, दिल की बीमारी, किडनी, फेफड़ा आदि से सम्बन्धित गम्भीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है तथा इनके संक्रमित होने के बाद इनकी जान का भी खतरा अधिक होता है। इसकी रक्षा हेतु ऐसे लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु इसके सेवन के लिए प्रेरित भी करें ताकि वे कोरोना से संक्रमित होने पर भी उस पर विजय प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की इस लड़ाई में गैर-सरकारी संस्थाओं, समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की कि वे महामारी की इस लड़ाई बड़-चढ़ आगे आयें तथा आस-पास के लोगों की मदद व देखभाल करने के साथ-साथ आवश्यकतानुसार आर्सेनिक-30, गिलोय व च्यवनप्राश आदि भी उपलब्ध करायें।

Related Post