Latest News

बेहतर खेल के लिए प्रयास, प्रदर्शन एवं कुशलता, खेल की पहली आवश्यकता


बेहतर खेल के लिए प्रयास, प्रदर्शन एवं कुशलता, खेल की पहली आवश्यकता है। खिलाड़ी को टीम मे स्थान पाने के लिए पात्रता तथा श्रेष्ठता दोनो सिद्ध करनी जरूरी है, वही निरन्तर अभ्यासरत रहने से स्थान पर बना रहने मे मदद मिलती है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

बेहतर खेल के लिए प्रयास, प्रदर्शन एवं कुशलता, खेल की पहली आवश्यकता है। खिलाड़ी को टीम मे स्थान पाने के लिए पात्रता तथा श्रेष्ठता दोनो सिद्ध करनी जरूरी है, वही निरन्तर अभ्यासरत रहने से स्थान पर बना रहने मे मदद मिलती है। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग तथा क्रीडा परिषद के तत्वावधान मे दयानंद स्टेडियम परिसर मे विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम का चयन किया गया। चयन समिति के चेयरमैन प्रो0 कर्मजीत भाटिया ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुये कहॉ कि चैम्पिनशिप मे खेलना तथा चयन मे भाग लेना दोनो ही पक्षों मे खिलाडी का प्रदर्शन अहम रोल रखता है। मुख्य चयनकर्त्ताओं मे डॉ0 नितिन काम्बोज एवं डॉ0 अजेन्द्र ने कहॉ कि कुशलता एवं फिटनेस खिलाडी की श्रेष्ठता की उत्तम कसौटी है। डॉ धर्मेन्द्र बालियान ने अनुभव तथा खेल को खेल साधना का अंग बताया। चयन समिति के संयोजक डॉ0 शिवकुमार चौहान ने बताया कि क्रिकेट टीम मे प्रतिभाग करने के लिए 48 छात्रों ने चयन मे भाग लिया। कोच दुष्यन्त सिंह राणा ने बताया कि टीम मे बी0ए0, बी0एस0सी0, एम0ए0, एम0सी0ए0, बी0टैक, बी0पी0एड0 तथा बी0पी0ई0एस0 पाठयक्रमों मे पढने वाले छात्र तथा रणजी, नेशनल टूर्नामेंट तथा स्टेट टीम मे प्रतिभाग कर चुके खिलाडियों को खेल कुशलता तथा गत वर्ष के टीम टेªक के आधार पर भी चयनित किया गया है। चयन प्रक्रिया से पूर्वडियों ने देश के वीर सपूत नेताजी सुभाष चन्द बोस को उनकी जन्म जयन्ती 23 जनवरी के अवसर पर नमन किया। प्रो0 भाटिया ने नेताजी को आजादी के संघर्ष का वीर एवं प्रमुख नायक बताया। कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने भी नेताजी सुभाष चन्द बोस को उनकी जयन्ती पर स्मरण करते हुये पूरे गुरुकुल परिवार की ओर से श्रद्वा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, अश्वनी कुमार, सुरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, मुनेश, कुलदीप, अर्जुन सिंह तथा अनेक पाठयक्रमों के छात्र उपस्थित रहे।

Related Post