Latest News

बागेश्वर धाम आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा रचित पुस्तक ‘‘सनातन धर्म क्या है’’ का विमोचन


परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने बागेश्वर धाम आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा रचित पुस्तक ‘‘सनातन धर्म क्या है’’ के विमोचन अवसर पर सहभाग कर सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

दिल्ली, 3 फरवरी। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने बागेश्वर धाम आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा रचित पुस्तक ‘‘सनातन धर्म क्या है’’ के विमोचन अवसर पर सहभाग कर सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। ’’सनातन धर्म क्या है’’ पुस्तक के विमोचन अवसर पर बागेश्वर धाम आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री जी, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, लोकसभा सदस्य श्री मनोज तिवारी जी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री सुधांशु त्रिवेदी जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों का सान्निध्य प्राप्त हुआ। आचार्य श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी ने बताया कि सनातन धर्म क्या है इस पुस्तक को सभी को पढ़ना चाहिये। हमारी कोशिश होगी कि यह पुस्तक सभी बच्चों तक पहुंचायी जाये ताकि वे अपनी संस्कृति व सनातन धर्म के विषय में जान सके। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि सनातन वह है, वह जिसे टच कर लंे वह डिवाइन हो जाता है; सनातन मस्त कर देने वाला है। जब तक भारत के पास तपस्वी, यशस्वी और ऊर्जावान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी है तब तक सभी शक से नहीं बल्कि हक से जियें। इस समय हमें किसी चीज की जरूरत है तो वह है एक-दूसरे के साथ बैठकर संवाद को महत्व दे और समाधान ढूंढें। माननीय प्रधानमंत्री जी ने श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन कहा कि राम, आग नहीं ऊर्जा है, राम, विजय नहीं विनय है और राम, विवाद नहीं समाधान है इन तीनों में ही उन्होंने सनातन का संदेश दे दिया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि हर भारतीय चाहे वह भारत या फिर विश्व ग्लोब पर कहीं भी रहता है परन्तु उसके दिल में राष्ट्र प्रथम, राष्ट्र हित और राष्ट्र प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी होती है। भारत केवल एक भौगोलिक राष्ट्र नहीं है, जिसके चारों ओर सीमायें हो बल्कि भारत तो माता है, जिसके अपने नैतिक मूल्य, संस्कार व गौरवशाली संस्कृति है जो सदियों से चली आ रही है और यही संस्कृति सनातन का स्वरूप है।

Related Post