Latest News

आडवानी राष्ट्रनीति के अद्भुत पुरोधा - स्वामी चिदानन्द सरस्वती


भारत के 7 वें उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवानी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़े जाने पर उन्हें बधाई दी और रूद्राक्ष की माला, रूद्राक्ष का पौधा एवं अंगवस्त्र देकर उनका अभिनन्दन किया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

दिल्ली, 10 फरवरी। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती ने भारत के 7 वें उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवानी जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़े जाने पर उन्हें बधाई दी और रूद्राक्ष की माला, रूद्राक्ष का पौधा एवं अंगवस्त्र देकर उनका अभिनन्दन किया। साथ ही उनकी प्रिय बेटी प्रतिभा जी को भी आडवानी जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखने तथा हर श्वास पिता के स्वास्थ एवं सेवा को समर्पित करने वाली प्रतिभा जी को भी आशीर्वाद दिया। माननीय आडवानी जी के दीर्घायु होने की सभी ने मिलकर माँ गंगा से प्रार्थना की क्योंकि उन्हें माँ गंगा से अत्यंत प्रेम है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि माननीय श्री आडवानी जी ने कठिन से कठिन परिस्थितियों में पार्टी को ही नहीं बल्कि प्रजा और प्रजातंत्र को भी अपनी बुद्धिमानी से सहेज कर रखा और राष्ट्र भक्ति के संदेश को आगे बढ़ाया। मुझे याद है जब आडवानी जी परमार्थ निकेतन में आकर अपनी पुस्तक को अन्तिम स्वरूप प्रदान कर रहे थे, तब बड़ी ही निष्ठा के साथ उन्होंने इदम राष्ट्राय इदम-न-मम के भाव से किताब को पूर्ण किया। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा जीवन अपने राष्ट्र के लिये ही समर्पित है। वे राष्ट्रनीति के अद्भुत पुरोधा हैं, उन्होंने जो पल जिया वह राष्ट्र के लिये ही जिया।

Related Post