Latest News

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधाएं


बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए जनपद की दोनों विधान सभाओं में 07 माॅडल बूथ बनाए जा रहे हैं जिसमें महिला माॅडल बूथ, दिव्यांग बूथ, यूनिक बूथ एवं यूथ बूथ शामिल हैं।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 12 अप्रैल, 2024 लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदाताओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए जनपद की दोनों विधान सभाओं में 07 माॅडल बूथ बनाए जा रहे हैं जिसमें महिला माॅडल बूथ, दिव्यांग बूथ, यूनिक बूथ एवं यूथ बूथ शामिल हैं। माॅडल बूथों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु की जाने वाली तैयारियों के संबंध में अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर समय से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने जनपद की दोनों विधान सभाओं में बनाए जाने वाले माॅडल बूथों हेतु की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों में अनुपालन में एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जनपद की दोनों विधान सभाओं में कुल 07 माॅडल बूथ बनाए जा रहे हैं जिसमें विधान सभा केदारनाथ में 04 तथा विधान सभा रुद्रप्रयाग में 03 बूथ बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को इन बूथों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए सभी व्यवस्थाएं एवं तैयारियां समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि विधान सभा 07-केदारनाथ में राजकीय प्राथमिक विधालय तोषी यूथ मैनेज पोलिंग स्टेशन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन गौंडार में यूनिक पोलिंग स्टेशन, राजकीय बालिका इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि में महिला पोलिंग स्टेशन, राजकीय इंटर काॅलेज भवन अगस्त्यमुनि में दिव्यांग मैनेज पोलिंग स्टेशन तथा विधान सभा 08-रुद्रप्रयाग में राजकीय इंटर काॅलेज रामाश्रम, जखोली में यूथ मैनेज पोलिंग स्टेशन, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीरी में दिव्यांग मैनेज पोलिंग स्टेशन, श्री 108 स्वामी सच्चिदानंद राजकीय इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग पश्चिमी भाग में महिला माॅडल पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

Related Post