Latest News

चारधाम यात्रा 2024 के लिये उत्तरकाशी पुलिस की तैयारियां पूर्ण


चारधाम यात्रा-2024 के लिए उत्तरकाशी पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है, यात्रा के सुगम, सुरक्षित व सफल संचालन हेतु पुलिस द्वारा की गयी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आज 07.05.2024 को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता की।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

चारधाम यात्रा-2024 के लिए उत्तरकाशी पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है, यात्रा के सुगम, सुरक्षित व सफल संचालन हेतु पुलिस द्वारा की गयी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आज 07.05.2024 को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी द्वारा पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता की गयी, उनके द्वारा बताया गया कि श्रद्धालुओं को सरल व सुरक्षित यात्रा करवाना उत्तरकाशी पुलिस की प्राथमिकता है, विगत यात्रा के अनुभवों से इस बार उत्तरकाशी पुलिस ने यात्रा के लिए विशेष तैयारियां की हैं, जनपद में यात्रा रुट को 02 सुपर जोन, 07 जोन व 20 सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया गया है। आज फोर्स की ब्रीफिंग के बाद ड्यूटी स्थल के लिए रवाना करने की प्रक्रिया शुरु हो जायेगी। ▪️ यात्रा के दौरान 02 पुलिस उपाधीक्षक, 08 निरीक्षक, 24 उ0नि0, 280 पुलिस जवान, 154 होमगार्ड, 250 पीआरडी के अतिरिक्त 1 कम्पनी व 1 प्लाटून पीएसी, 06 सब टीम एसडीआरएफ व 06 फायर यूनिट तैनात रहेंगे। ▪️यात्रा के सुरक्षित संचालन हेतु विगत वर्ष की तुलना इस बार पुलिस बल बढाया गया है। ▪️05 भूस्खलन जोन (सोनगाड़, हेल्गूगाड व सुनगर के बीच, धरासू यमुनोत्री हाइवे, बंदरकोट, डाबरकोट) पर दिन-रात पुलिस जवान नियुक्त रहेंगे।

Related Post