जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं क्रियाकलापों से संबंधित बैठक लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
टिहरी/दिनांक 02 सितम्बर, 2024 जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं क्रियाकलापों से संबंधित बैठक लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला उद्यान अधिकारी का थत्यूड़ में कोल्ड स्टोरेज आंवटन को लेकर लापरवाही बरतने पर, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग नई टिहरी का सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लम्बित शिकायतों के निस्तारण में धीमी प्रगति पर स्पष्टीकरण तलब किया गया। जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन, तहसील दिवस, बीडीसी बैठक में दर्ज लम्बित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही ‘सरकार जनता के द्वार‘ में दर्ज शिकायतों के संबंध में ऑनरशिप लेते हुए संबंधित विभाग से समन्वय कर समस्याओं का समाधान करने को कहा गया। इसके साथ ही सेवा का अधिकार एवं अनुशासित प्रदेश से संबंधित रिपोर्ट/आख्या निर्धारित प्रारूप पर प्रत्येक माह समय से उपलब्ध कराने, बंदरों से निजात दिलाने को लेकर प्राथमिकता पर कार्य करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिये गये। जिला सेक्टर/राज्य सेक्टर/केन्द्र पोषित योजना/वाह्य सहायतित योजनाओं एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत पुराने लम्बित बीजकों का भुगतान करने तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में किये जाने वाले निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करते हुए वित्तीय एवं भौतिक प्रगति लाने को कहा गया। इसके साथ बीस सूत्री कार्यक्रम में ‘डी‘ श्रेणी मंे आने वाले विभागों को कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए ‘ए‘ श्रेणी लाने को को कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से जनपद में वर्तमान में संचालित एवं नये बनाये जाने वाले गोसदनों एवं संचालन हेतु दी जाने वाली धनराशि की जानकारी लेते हुए सभी एसडीएम को मौके पर जाकर विजिट करने तथा संचालित गोसदनों को उपलब्ध कराई प्रथम किश्त की धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का कहा गया, ताकि द्वितीय किश्त समय से जारी की जा सके।