Latest News

जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज हुई 73 शिकायतें


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम के तहत दर्ज 73 शिकायतें /अनुरोध पत्रों के माध्यम से लोगांे की समस्याओं सुना। कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतें पुनर्वास, आपदा क्षति, लोक निर्माण विभाग, बाल विकास, पेयजल, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, राजस्व, विकास विभाग, पुलिस आदि विभागों से संबंधित रही।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 02 सितम्बर, 2024,‘ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम के तहत दर्ज 73 शिकायतें /अनुरोध पत्रों के माध्यम से लोगांे की समस्याओं सुना। कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतें पुनर्वास, आपदा क्षति, लोक निर्माण विभाग, बाल विकास, पेयजल, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, राजस्व, विकास विभाग, पुलिस आदि विभागों से संबंधित रही। जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर शेष प्रकरणों को आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित कार्यक्रम में सदस्य क्षेत्र पंचायत पिलखी ने खनन प्रभावित क्षेत्र ग्राम पिलखी में टीन शैड लगाने तथा मैन रोड़ से पोस्ट ऑफिस ग्राम पिलखी तक इंटरलॉकिंग एवं सीसी मार्ग बनाने हेतु खनन न्यास से धनराशि आंवटित करने की मांग की गई, जिस पर एसडीएम घनसाली को रिपोर्ट और फोटोग्राफ्स् उपल्बध कराने को कहा गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य हडियाणा ने चांजी मल्ली/तल्ली जनसम्पर्क मार्ग से प्रभावित परिवारों को वित्तीय सहायता, रा.आदर्श हाईस्कूल धमातोली में छात्रों के भोजन करने हेतु टीन शैड बनाने तथा प्रा.वि. चांजी मल्ली में शौचालय का पुनर्निमाण करने की मांग की गई, जिस एसडीएम घनसाली को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।

ADVERTISEMENT

Related Post