Latest News

राधाकृष्णन का जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में हर्सौल्लास के साथ मनाया


कन्या गुरुकुल परिसर के दर्शन शास्त्र विभाग में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में हर्सौल्लास के साथ मनाया गया । बी०ए० की छात्राओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

कन्या गुरुकुल परिसर के दर्शन शास्त्र विभाग में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में हर्सौल्लास के साथ मनाया गया । बी०ए० की छात्राओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला । डॉ० आशीष ने विद्यार्थी के जीवन में गुरु के महत्व को बताया तथा डॉ० बबीता शर्मा, विभागाध्यक्ष कन्या गुरुकुल, ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के विचार रखे और कहा “पुस्तकें वो साधन हैं जिनके माध्यम से हम विभिन्न संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण कर सकते हैं” । डॉ० मीरा त्यागी ने भी गुरु शिष्य सम्बन्ध पर विचार रखे और कहा कि – गुरु शिष्य का सम्बन्ध सबसे विलक्षण सम्बन्ध होता । अन्य सभी सम्बन्ध मनुष्य को सदियों से दुःख देने वाले संसारसम्बन्ध से मुक्त करने में सक्षम नहीं हैं एक गुरु शिष्य सम्बन्ध ही उसे मुक्त कर सकता है । इस अवसर पर शोध छात्र-छात्राएं अरविन्द, अंशु, गीता एवं बी० ए० एवं एम०ए० की छात्राएं – कशिश, सानिया अग्रवाल, नाहिद, मानसी, रितिका, कोमल, किरण, निकिता, भूमिका, ख़ुशी, रिया ने शिक्षक की अहम भूमिका पर अपने विचार रखे । कार्यक्रम का समापन शान्ति पाठ के द्वारा संपन्न हुआ ।

ADVERTISEMENT

Related Post