Latest News

उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग के तहत संबंधित विभागों द्वारा प्रदत्त की जाने वाली सूचनाओं को समय से उपलब्ध कराया जाएः अपर जिलाधिकारी


उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग के तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से अधिसूचित की गई सूचनाओं को संबंधित आवेदनकर्ता को समय से उपलब्ध कराए जाने तथा इसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - भानु भट्ट

रुद्रप्रयाग 05 सितंबर, 2024, उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग के तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से अधिसूचित की गई सूचनाओं को संबंधित आवेदनकर्ता को समय से उपलब्ध कराए जाने तथा इसके सफल क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग द्वारा विभिन्न विभागों की अधिसूचित की गई सूचनाओं के संबंध में आम जनमानस द्वारा सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु जो भी आवेदन जानकारी मांगी जाती है उसे समय सीमा के अन्तर्गत सम्बन्धित को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिसमें आयोग के स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि संबंधित द्वारा जो भी जानकारी एवं सेवाओं को उपलब्ध कराए जाने की मांग की जा रही है उनको समय सीमा के अंतर्गत संबंधित को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि संबंधित विभागों द्वारा जो भी सेवा प्रदत्त की जाती है उसका भी पूर्ण विवरण अंकन करते हुए इसकी जानकारी आख्या प्रत्येक माह जिला कार्यालय सहित उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग को भी अनिवार्य रूप से प्रेषित करने के भी निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित रावत, संदीप कुमार, प्रवीण चंद्र भट्ट, अनुराग नैथानी, अपर पाल सिंह, सत्यनारायण नेगी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post