Latest News

चौथे दिन निर्वाचन कार्य में लगाए गए कार्मिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया


07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं कुशलता के साथ संपादित कराने के लिए 02 पालियों में आज चौथे दिन निर्वाचन कार्य में लगाए गए कार्मिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया, जिसमें 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 17 माइक्रो ऑब्जर्वर, 53 वेबकास्टिंग तथा 76 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 14 नवंबर, 2024 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष एवं कुशलता के साथ संपादित कराने के लिए 02 पालियों में आज चौथे दिन निर्वाचन कार्य में लगाए गए कार्मिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया, जिसमें 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 17 माइक्रो ऑब्जर्वर, 53 वेबकास्टिंग तथा 76 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे माइक्रो ऑब्जर्वर का भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने प्रशिक्षण का लिया जायजा सामान्य प्रेक्षक ने उपस्थित माइक्रो ऑब्जर्वर को अपने दायित्वों का निर्वहन आपसी समन्वय के साथ संवेदनशीलता के साथ करने के दिए निर्देश 07-केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपादित कराने के लिए राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में कार्मिकों को द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज चैथे दिन भी जारी रहा जिसका भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने उपलब्ध कराए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित माइक्रो आॅब्जर्वरों से कहा कि उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया की व्यवस्थाओं पर कड़ी निगरानी रखी जानी है तथा उन्हें सभी व्यवस्थाओं का संज्ञान तत्परता से लें। कहीं भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी एवं कोई समस्या आती है तो इसके लिए उनके संज्ञान में तत्काल लाया जाए ताकि उसका शीघ्रता से शीघ्र निराकरण किया जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT

Related Post