Latest News

हाईड्रो पावर इंजीनियरिगं एण्ड टेक्नोलॉजी कॉलेज में छात्रों के लिए अनुभव साझाकरण सत्र का आयोजन


हाईड्रो पावर इंजीनियरिगं एण्ड टेक्नोलॉजी कॉलेज (टीएचडीसी-आईएचईटी) के अनुभव साझाकरण सत्र में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया प्रतिभाग।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 23 अक्टूबर, 2024 हाईड्रो पावर इंजीनियरिगं एण्ड टेक्नोलॉजी कॉलेज (टीएचडीसी-आईएचईटी) के अनुभव साझाकरण सत्र में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया प्रतिभाग। बुद्ववार को हाईड्रो पावर इंजीनियरिगं एण्ड टेक्नोलॉजी कॉलेज में छात्रों के लिए अनुभव साझाकरण सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में साझा अनुभवों के माध्यम से छात्रों को प्रेरित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व सभी अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच साझा किया तथा छात्रों से विभिन्न प्रकार के प्रश्नोत्तरी की। उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं और भविष्य के अवसरों पर छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अनुशासन और समयबद्ध प्रबंधन से सफलता के शीर्ष पर पहुँचा जा सकता है। उन्होने कहा कि सभी छात्रों को अपनी प्रतिदिन की समय सारणी निर्धारित करनी चाहिए। सुबह उठकर एक घण्टे खेल, योग, व्यायाम आदि करना चाहिए जिससे कि शाररिक स्वस्थ्ता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि इंजिनियरिंग की पढाई बहुत ही महत्वपूर्ण है इससे भविष्य उज्जवल के साथ ही प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में भी बहुत लाभकारी है। इस अवसर पर छात्रों द्वारा जिलाधिकारी से विभिन्न विषयों पर रूचिपूर्ण सवाल किये जिस पर जिलाधिकारी ने उनके उत्तर में कहा कि जीवन में लक्ष्य, निरन्तर पढाई, समाचार पत्रों का अध्ययन, लिखकर पढ़ने की आदत आदि मूल मंत्र छात्रों को दिये। उन्होंने कहा कि आप अपनी रूची के हिसाब से अपने क्षेत्र का चयन करें ताकि सुविधाजनक ढगं से अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकेगे। इस अवसर पर निदेशक डॉ. शरद कुमार प्रधान ने छात्रों की लगन की प्रशंसा की और उनकी उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी। उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास में युवाओं और प्रौद्योगिकी की भूमिका को प्रभावशाली बनने में इस प्रकार के कर्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने क्षेत्र और संस्थान के विकास में व्यावहारिक योगदान के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

ADVERTISEMENT

Related Post