Latest News

गुरुकुलीय परंपरा से दीक्षित खिलाडी को अपने व्यवहार एवं चरित्र से खेलों मे शुचिता बनाये रखने पर जोर देना जरूरी


बदले परिवेश एवं भौतिक संसाधनों की दौड़ से जुड़े समाज मे आज भी गुरुकुलीय शिक्षण व्यवस्था के प्रति आदर एवं सम्मान का भाव है। यहां के छात्रों को इसका संवाहक बनकर नेतृत्व करने के लिए आगे आने की जरूरत है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गुरुकुलीय परंपरा से दीक्षित खिलाडी को अपने व्यवहार एवं चरित्र से खेलों मे शुचिता बनाये रखने पर जोर देना जरूरी है। बदले परिवेश एवं भौतिक संसाधनों की दौड़ से जुड़े समाज मे आज भी गुरुकुलीय शिक्षण व्यवस्था के प्रति आदर एवं सम्मान का भाव है। यहां के छात्रों को इसका संवाहक बनकर नेतृत्व करने के लिए आगे आने की जरूरत है। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार की सॉफ्टबॉल टीम के चयन अवसर पर योग एवं शारीरिक शिक्षा के संकायाध्यक्ष प्रो0 ब्रह्मदेव ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये व्यक्त किये। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग दयानंद स्टेडियम परिसर मे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सॉफ्टबॉल पुरुष चैम्पियनशिप मे प्रतिभाग के लिए विश्वविद्यालय की टीम का चयन किया गया। निवर्तमान डीन प्रो0 आर0के0एस0 डागर ने खिलाड़ियों को जीवन मे बेहतर करने के लिए सदैव प्रयत्नशील बने रहने की अपील की। सचिव, क्रीड़ा परिषद डॉ0 अजय मलिक ने कहा कि खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से ही बेहतर मुकाम हासिल कर सकता है। इसका कोई दूसरा पर्याय नही है। कार्यक्रम का संचालन करते हुये डॉ0 शिवकुमार चौहान ने सम तथा विषम परिस्थितियों मे भी खिलाड़ी को मजबूती एवं दृढ संकल्प के साथ अडिग बने रहने तथा लक्ष्य प्राप्ति पर मिलने वाली खुशी किसी भी अन्य साधनों से प्राप्त नही हो सकती। चयन समिति के अध्यक्ष डॉ0 अनुज कुमार एवं संयोजक डॉ0 प्रणवीर सिंह ने बताया कि टीम मे 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जिनमे आयुष, अनमोल मलिक, अंकित, मयंक कुमार, दक्ष काला, तरुण, प्रिंस पाल, विशु गुप्ता, अभिषेक सेलवाल, रघु दास, अभिषेक पाल, सौरभ पंवार, जितेन्द्र सिंह, हर्षित बहुगुणा, प्रियरंजन, शशांक गौतम जबकि 02 अतिरिक्त खिलाड़ियों के रूप मे यश तथा गौरव को सम्मिलित किया गया है। टीम आगामी सप्ताह मे विक्रमा विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश मे गुरुकुल कांगड़ी का प्रतिनिधित्व करेगी।

ADVERTISEMENT

Related Post