Latest News

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विभिन्न नमामि गंगे परियोजनाओं का लोकार्पण किया


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विभिन्न नमामि गंगे परियोजनाओं-230 करोड़ रूपये की लागत से बना 68 एम.एल.डी. क्षमता का एस.टी.पी., जगजीतपुर, हरिद्वार, 20 करोड़ रूपये की लागत से बना 27 एम.एल.डी. क्षमता का अपग्रेडेशन एस.टी.पी., जगजीतपुर, हरिद्वार, 13 करोड़ रूपये की लागत से बना 18 एम.एल.डी. क्षमता का अपग्रेडेशन एस.टी.पी., सराय, हरिद्वार, चण्डीघाट, हरिद्वार में गंगा के संरक्षण एवं जैव विविधता को प्रदर्शित करता

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विभिन्न नमामि गंगे परियोजनाओं-230 करोड़ रूपये की लागत से बना 68 एम.एल.डी. क्षमता का एस.टी.पी., जगजीतपुर, हरिद्वार, 20 करोड़ रूपये की लागत से बना 27 एम.एल.डी. क्षमता का अपग्रेडेशन एस.टी.पी., जगजीतपुर, हरिद्वार, 13 करोड़ रूपये की लागत से बना 18 एम.एल.डी. क्षमता का अपग्रेडेशन एस.टी.पी., सराय, हरिद्वार, चण्डीघाट, हरिद्वार में गंगा के संरक्षण एवं जैव विविधता को प्रदर्शित करता ’गंगा संग्रहालय’, 158 करोड़ रूपये की लागत से बना 26 एमएलडी क्षमता का एस.टी.पी.,लकड़घाट, ऋषिकेश, 41 करोड़ रूपये की लागत से बना 7.5 एम.एल.डी. क्षमता का एस.टी.पी., चन्द्रेश्वर नगर,मुनिकीरेती, 39 करोड़ रूपये की लागत से बना 5 एल.एल.डी. क्षमता का एस.टी.पी., चोरपानी, मुनीकीरेती, 19 करोड़ रूपये की लागत से बने 1.01 एम.एल.डी. क्षमता के एस.टी.पी., बदी्रनाथ का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि चारधाम की पवित्रता को अपने में समेटे उत्तराखण्ड को मेरा नमन्। नमामि गंगे परियोजनाओं का उल्लेख करते हुये उन्होंने इसके लिये सभी को बधाई दी। जल जीवन मिशन का उल्लेख करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत के हर घर तक पाइप से जल पहुंचाने का प्रयास है तथा मिशन का लोगो इसकी प्रेरणा देता है। गंगा का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि गंगा हमारी सांस्कृतिक वैभव, विरासत तथा जीवन को समृद्ध करती है। इसकी निर्मलता तथा अविरलता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमने नमामि गंगे मिशन को गंगा सफाई तक सीमित नहीं रखा है। उन्होंने कहा कि हमने सीवरेज प्लांट इस तरह बनाये हैं कि वे आगे के 10 साल की जरूरतों को पूरा करेंगे। हजारों गांवों को खुले में शौच से मुक्ति मिलने के साथ ही नदियां प्रदूषण मुक्त होंगी। श्री मोदी ने कहा कि 30 हजार से अधिक परियोजनाओं का काम चल रहा है या पूरे हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में इस अभियान के तहत चल रहे प्रोजेक्टों से छह साल में सीवरेज क्षमता करीब चार गुना बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि 130 से ज्यादा ज्यादा नाले गंगा जी में गिरते थे, आज अधिकतर को रोक दिया गया है। पहले दर्शन, राफ्टिंग वालों को काफी परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में ही 20 से ज्यादा नालों को बन्द किया जा चुका है। उन्होेंने कहा कि हरिद्वार कुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं को निर्मल गंगा का अनुभव होगा तथा सैंकड़ों घाटों का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे अभियान से जैविक खेती व आयुर्वेदिक खेती को भी बढ़ावा मिल रहा है।

Related Post