Latest News

पौड़ी जनपद की जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक का आयोजन


मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाईं की अध्यक्षता में आज कृषि अवसंरचना फंड ( Agriculture Infrastructure Fund ) की पौड़ी जनपद की जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 01 अक्टूबर, 2020, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाईं की अध्यक्षता में आज कृषि अवसंरचना फंड ( Agriculture Infrastructure Fund ) की पौड़ी जनपद की जिला स्तरीय समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। उन्होने समिति के सदस्यों और विभागीय अधिकारियों को योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया एवं जिससे योजना का लाभ अधिक से अधिक लाभार्थी ले सकंें। समिति के सचिव/संयोजक मुख्य कृषि अधिकारी देवेंद्र राणा एवं डी॰डी॰एम॰ नाबार्ड भूपेंद्र सिंह ने समिति के सदस्यों को योजना पर एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी। बताया गया कि कोरोना संकट से उभरने के लिए भारत सरकार ने 20 लाख करोड़ का विशेष पैकेज घोषित किया था। कृषि अवसंरचना फंड भी उसी पैकेज का एक हिस्सा है । कृषि अवसंरचना फंड की अवधि साल 2020-21 से 2029-30 तक यानि 10 साल तक के लिए है। इसका मूल उद्देश्य कृषि क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को सुदृण बनाने के लिए आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराना एवं इस ऋण पर ब्याज अनुदान (3प्रतिशत) दिया जाना है। इस फंड के माध्यम से पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं सामुदायिक खेती के लिए व्यवहार्य परियोजनाओं में निवेश के लिए माध्यम से लंबी अवधि के ऋण का वित्तपोषण किया जाएगा ।

Related Post