Latest News

सरसों के तेल में कोई और तेल मिलाने (ब्लेंडेड) पर लगाई गई पाबंदी


सरसों के तेल में कोई और तेल मिलाने (ब्लेंडेड) पर लगाई गई पाबंदी की मार अब आम लोगों पर पड़ने लगी है। इसके खुदरा दाम में एकाएक 30-40 रुपये प्रति किलोग्राम तक की तेजी आ गई है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

सरसों के तेल में कोई और तेल मिलाने (ब्लेंडेड) पर लगाई गई पाबंदी की मार अब आम लोगों पर पड़ने लगी है। इसके खुदरा दाम में एकाएक 30-40 रुपये प्रति किलोग्राम तक की तेजी आ गई है। मौजूदा समय में सरसों के तेल का थोक मूल्य 122 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है। वहीं, खुदरा में उपभोक्ताओं को 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक खरीदना पड़ रहा है। कोल्हू पर शुद्ध सरसों का तेल 150-160 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। जबकि अच्छे ब्रांड का तेल 125 से 145 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है। वहीं करीब दो माह पहले तक की बात करें तो ब्रांडेड सरसों के तेल 105-110 रुपये प्रति लीटर आसानी से मिल जाते थे। प्रदेश में खाद्य तेल की खपत उत्पादन के सापेक्ष काफी अधिक है। सरकार ने विदेश से आने वाले खाद्य तेल पर अधिकतम आयात कर लगा दिया है। इससे खाद्य तेलों के आयात में 10 लाख मीट्रिक टन की कमी आई है।

Related Post