Latest News

हरिद्वार लोक निर्माण विभाग द्वारा हरकी पौड़ी से निर्माण रत कार्य एक ही बारिश में हुई बेहाल


लोक निर्माण विभाग द्वारा हरकी पौड़ी से निर्माण रत कार्य एक ही बारिश में हुई बेहाल जगह जगह पानी भरने के कारण तेज गति से चलने वाले वाहनों के कारण दुकानदारो की दुकानों में कीचड़ रहित पानी के छिटे पड़ने से दुकानदारों का माल खराब हो रहा हैं।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार लोक निर्माण विभाग द्वारा हरकी पौड़ी से निर्माण रत कार्य एक ही बारिश में हुई बेहाल जगह जगह पानी भरने के कारण तेज गति से चलने वाले वाहनों के कारण दुकानदारो की दुकानों में कीचड़ रहित पानी के छिटे पड़ने से दुकानदारों का माल खराब हो रहा हैं। वही गरीबी में आटा गीला होने वाली कहावत हो रही हैं यहा पर अपर रोड़ के व्यापारी पहले ही उड़ने वाली धुल से परेशान हैं। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष डा नीरज सिंघल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चेताया की वह अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करे और शीघ्र अति शीघ्र तैजी से सड़क निमार्ण का कार्य गुणवत्ता के आधार पर करवाकर कार्य समाप्त करे नहीं तो व्यापारियों को आन्दोलन प्रदर्शन पर बादय होना पड़ेगा महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा की अधिकारियों और ठेकेदार की मिली भगत से ही व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं कुम्भ मेला सर पर हैं एक माह शेष रह गया हैं यहां पर सभी कार्य कछुआ चाल‌ से चल रहे हैं सरकारी निविदा के नियमो का बिलकुल भी पालन नहीं किया जा रहा जबकि निविदा में यह साफ उल्लेखित होता हैं की कार्य कब प्रारंभ होना कब समाप्त होगा उन्होंने कहा की यदि शीघ्र ही कार्य तैजी से नहीं किया गया तो व्यापारी आन्दोलन और प्रदर्शन को बादय होंगे।।

Related Post