Latest News

हरिद्वार में निर्दोष छात्र-छात्राओं एवं युवाओं पर हुए मुक़्क़दमों को वापस लेने के लिये सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन


सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक एवं सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेंद्र पाराशर के संयुक्त नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित किया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

ऋषिकुल की मासूम नाबालिग बालिका की निर्मम हत्या से उपजे जनाक्रोश मैं आंदोलनरत निर्दोष छात्र-छात्राओं एवं युवाओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों से आक्रोशित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाजपा नेता सावक मंच संयोजक चंद्रमोहन कौशिक एवं सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेंद्र पाराशर के संयुक्त नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित किया! प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता चंद्रमोहन कौशिक ने कहा कि विगत दिनों ऋषिकुल की नाबालिग बालिका की वहशी दरिंदों ने निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी थी ओर एक आरोपी राजीव मौका ए वारदात से फरार हो गया था जिस कारण जनता में रोष स्वभाविक था जिसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने धरने प्रदर्शन किए परंतु दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से प्रशासन ने 708 छात्र-छात्राओं युवाओं एवं महिलाओं पर केस दर्ज कर दिए उन्होंने कहा कि अब दूसरा अपराधी राजीव भी पकड़ा गया है तो निर्दोष छात्र-छात्राओं युवाओं एवं महिलाओं पर दर्ज मुकदमे तत्काल निरस्त होने चाहिए ! सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेंद्र पाराशर ने कहा कि यदि मौका ए वारदात पर ही पुलिस दूसरे अभियुक्त राजीव को उसी समय गिरफ्तार कर लेती तो जनता को धरने प्रदर्शन आयोजित ही नहीं करने पड़ते उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को तत्काल सभी दर्ज मुकदमों को निरस्त करना चाहिए अन्यथा हरिद्वार के तमाम गैर राजनीतिक संगठनों को साथ लेकर एक बड़े आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा! कोरी समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष सुनील कोरी ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से धरने प्रदर्शन आयोजित कर रहे छात्र-छात्राओं युवा एवं महिलाओं पर पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है अब जब दूसरा आरोपी राजीव गिरफ्तार हो चुका है तो पुलिस प्रशासन को दर्ज मुकदमों को भी तत्काल निरस्त कर देना चाहिए! ज्ञापन देने में गोरक्षा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल यादव, पंजाबी महासभा के युवा जिला अध्यक्ष लवकुमार दत्ता, सावक मंच के जिलाध्यक्ष कीर्ति कांत शर्मा, संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विनोद मिश्रा, अखंड परशुराम ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, हरिद्वार विकास समिति के अध्यक्ष रवि बाबू शर्मा, रोहित शुक्ला, अमन कौशिक, भजनसिंह नेगी, रवि दीवान, शिवम कौशिक, सचिन चौधरी, जितेंद्र यादव, शिवनाथ प्रसाद, कपिल शर्मा, प्रवीण भाटिया, दिनेश शर्मा, धर्मवीर सैनी, अनमोल जोशी, कुलदीप कांगड़ा, पुरुषोत्तम शर्मा, सनी भाटिया, विकास जैन, अनुज, शैलेंद्र नेगी, जगदीप मिश्रा, अतुल कुमार, हरेंद्र शर्मा, प्रभास शर्मा, करुण मदान, राजकुमार गुप्ता, जय गोपाल, राजवीर सिंह, विनोद कुमार, सुरेंद्र शर्मा, अनुज मित्तल, विकास जैन, आदि शामिल थे!

Related Post