Latest News

पौड़ी में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित बैठक की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक


विकास भवन सभागार पौड़ी में आज मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने 29 जनवरी को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित बैठक की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 27 जनवरी, 2021, विकास भवन सभागार पौड़ी में आज मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने 29 जनवरी को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित बैठक की तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी ध्वजवाहक योजनाओं की अद्यतन कार्यप्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खाली पदों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पर्यटन, कृषि, मत्स्य, सिंचाई सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक करें। जिससे वह स्वरोजगार अपना कर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत सौर ऊर्जा, पिरूल प्लांट योजना लगाकर लोग अपने ही घर मे रहकर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं। उक्त योजनाओं से अधिकाधिक लाभान्वित करने हेतु लोगों को प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटन, पशुपालन, कृषि, मत्स्य, समाज कल्याण, सहित अन्य विभागों को भी अपने विभागों में संचालित योजनाओं से लाभान्वित करते हुए, स्वरोजगार को बढ़ावा देने को कहा। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में जिला योजना और बीस सूत्रीय कार्यक्रम योजना आदि की स्पष्ट सूचना को प्रमुखता से रखेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, जल जीवन मिशन, अटल आयुष्मान योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को महत्व दे।

Related Post