Latest News

रूद्रप्रयाग में दूरस्थ क्षेत्रवासियों को मिलेगी मोबाइल स्वास्थ्य सुविधा।


पिरूल से रोजगार, बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा पर दिया जोर।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रूद्रप्रयाग 04 फरवरी 2021, दूरस्थ क्षेत्रवासियों को मिलेगी मोबाइल स्वास्थ्य सुविधा। पिरूल से रोजगार, बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधा पर दिया जोर।अभिनव पहल से जनपद की आर्थिकी होगी सुदृढ़। गढ़वाल मंडल विकास निगम, तिलवाड़ा के हाल में आयोजित जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत में जनपद में जिला प्रशासन व विकास विभाग के सौजन्य से किये जा रहे अभिनव कार्यों की प्रशंसा की। कहा कि जनपद में मनरेगा, उद्यान व अन्य विभागों द्वारा जनपद की आवश्यकता अनुसार अभिनव प्रयास व नवीन पहल की गई है जिससे स्थानीय व्यक्तियों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए पिरूल से बिजली उत्पादन की योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोङने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पिरूल से बिजली उत्पादन की योजना ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार का जरिया बन ही रही है, इसके लिए जनपद में अधिक से अधिक लोगों को योजना से जोड़ने व लाभ देने को कहा। माननीय मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था की जाय। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग दूरस्थ क्षेत्र वार तिथि तय कर क्षेत्रवासियों को अवगत कराएं जिससे अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सके। जनपद के भीतर ही लोगों को सभी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग योजना तैयार करें। पशुपालकों की गोशालाओं को वैज्ञानिक पद्धति व पशुओं के अनुकूल बनाया जाय जिससे पशुओं का स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहेगा। इसके लिए मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को गोशाला मॉडल का एक प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए।

Related Post