Latest News

हरिद्वार कुम्भ का नोटिफिकेशन जरी न होने से नाराज तीर्थ पुरोहित


महाकुंभ में सरकार द्वारा कुम्भ स्नान को लेकर अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है इसको लेकर करने तीर्थ पुरोहितों की श्री संस्था गंगा सभा ने नाराजगी जताई है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार महाकुंभ में सरकार द्वारा कुम्भ स्नान को लेकर अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है इसको लेकर करने तीर्थ पुरोहितों की श्री संस्था गंगा सभा ने नाराजगी जताई है। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने कहा है कि जब अन्य प्रदेशों में स्नान मेले व चुनावी रैलियां हो सकती हैं तो हरिद्वार में महाकुंभ कराने में क्या परेशानी है। श्रद्धालुओं को असमंजस की स्थिति में रखा जा रहा है। पिछले एक साल से पूरा हरिद्वार परेशान है। हरिद्वार तो सिर्फ यात्रियों पर निर्भर है। ऐसे में उन पर रोक या कोरोना के नाम पर डराया जाएगा तो यहां की आर्थिक स्थिति कैसे ठीक होगी। महामंत्री तन्मय वाशिष्ठ, ने कहा कि सरकार क्या करना चाह रही है ये शायद सरकार को भी नहीं पता है। लोग भ्रम की स्थिति में हैं। सरकार द्वारा जारी एसओपी स्पष्ट नहीं है। आधिकारिक तौर पर महाकुंभ है और जनता के लिए नहीं है। जब श्रद्धालु को नहीं आना है तो इतना खर्चा किसलिए। एसओपी सिर्फ स्नान तारीखों के लिए है या पूरे महाकुंभ के लिए है। उन्होंने कहा कि जब एसओपी लागू नहीं तो होटल, धर्मशालाओ में यात्रियों की जांच क्यों हो रही है। संशय और भ्रम सभी को है। अधिकारी, व्यापारी, तीर्थ पुरोहित आदि सभी भ्रमित है। सरकार जब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं करती तब तक कोई भी एसओपी या आदेश जारी ना किया जाए। धर्म और आस्था के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को डराया नहीं जाना चाहिए जिससे मेले में श्रद्धालु हरिद्वार आ सकें।

Related Post