Latest News

कल 25 फरवरी को कुम्भ मेले का साधु संतों का पहला नगर प्रवेश


कुम्भ मेले का आगाज हो जाएगा। कल 25 फरवरी को कुम्भ मेले का साधु संतों का पहला नगर प्रवेश होगा। कल निरंजनी अखाड़े के रमता पंच बैंड बाजों के साथ निरंजनी अखाड़े से कुम्भ के लिए एस एम जे एन पीजी कॉलेज में बनाई गई छावनी में प्रवेश करेंगे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कल से हरिद्वार कुम्भ मेले का आगाज हो जाएगा। कल 25 फरवरी को कुम्भ मेले का साधु संतों का पहला नगर प्रवेश होगा। कल निरंजनी अखाड़े के रमता पंच बैंड बाजों के साथ निरंजनी अखाड़े से कुम्भ के लिए एस एम जे एन पीजी कॉलेज में बनाई गई छावनी में प्रवेश करेंगे। 25 फरवरी को सुबह 10बजे से निरंजनी अखाड़े के रमता पंच शोभायात्रा के रूप में निकलेंगे जो नगर भ्रमण करते हुए छावनिमे प्रवेश करेंगे। छावनी में रमता पंच 3 मार्च तक रुकेंगे। 3 मार्च को अखाड़े की पेशवाई निकलेगी। 3 मार्च को भव्य रूप से अखाड़े के रमता पंच पेशवाई के साथ ही अखाडेमे प्रवेश करेंगे। इसके बाद विधिवत रूप से निरंजनी अखाड़े में कुम्भ की रौनक शुरू हो जाएगी। अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पुरी ने बताया कि निरंजनी अखाड़ा 11 मार्च को शिवरात्रि के अवसर पर कुम्भ का पहला शाही स्नान करेगा।

Related Post