Latest News

पौड़ी में 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के नागरिकों तथा 45 से 59 वर्ष के गम्भीर बीमारियों से ग्रसित


स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में जनपद में 01 मार्च 2021 से 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के नागरिकों तथा 45 से 59 वर्ष के गम्भीर बीमारियों से ग्रसित नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया जा चुका है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पौड़ी/दिनांक 09 मार्च, 2021,स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में जनपद में 01 मार्च 2021 से 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के नागरिकों तथा 45 से 59 वर्ष के गम्भीर बीमारियों से ग्रसित नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण शुरू किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल डाॅ. मनोज शर्मा ने कहा कि 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के नागरिकों तथा 45 से 59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से ग्रसित नागरिकों का कोविड-19 टीकाकरण जनपद क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न विकासखण्डों के 20 चिकित्सालयों में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बेस चिकित्सालय श्रीनगर श्रीकोट, संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर, बेस चिकित्साल कोटद्वार तथा जिला चिकित्सालय पौड़ी में प्रतिदिन कोविड-19 के टीकाकरण किया जायेगा। जबकि प्रा.स्वा.केन्द्र परसुण्डाखाल, प्रा.चि.पाठीसैंण, प्रा.चि. पोखड़ा, प्रा.चि. जयहरीखाल, प्रा.चि. रिखणीखाल, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय लालपानी, प्रा.स्वा.केन्द्र डाडामण्डी, सा.स्वा.केन्द्र पाबौ, सा.स्वा.केन्द्र थलीसैंण, सा.स्वा.केन्द्र बीरोंखाल, सा.स्वा.केन्द्र नैनीडांडा, सा.स्वा.केन्द्र घण्डियाल, प्रा.स्वा.केन्द्र खिर्सू, प्रा.स्वा.केन्द्र कोट तथा प्रा.स्वा.केन्द्र यमकेश्वर में प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरूवार और शुक्रवार को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए प्रत्येक चिकित्सालयों में डाक्टरों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है, जिसमें पौड़ी ब्लाक के परसुण्डाखाल क्षेत्र हेतु कोविड-19 का टीकाकरण जिला चिकित्साल पौड़ी में डाॅ. पंकज जुयाल मो0 7088058008, खिर्सू ब्लाक हेतु बेस चिकित्सालय श्रीनगर श्रीकोट में डाॅ. अर्जित मो0 9759142345 एवं संयुक्त चिकित्सालय श्रीनगर में डाॅ. भारती मो0 9027304651 तथा दुगड्डा ब्लाक हेतु बेस चिकित्सालय कोटद्वार में डाॅ. हरेंद्र मो0 9761392363 शामिल हैं। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसुण्डाखाल में डाॅ. पंकज जुयाल मो0 7088058008, एकेश्वर ब्लाक के प्राथमिक चिकित्सालय पाटीसैंण हेतु डाॅ. आरती मो0 8474987474, पोखडा ब्लाॅक के प्राथमिक चिकित्सालय पोखड़ा में डाॅ. करणवीर मो0 8938877791, जयहरीखाल ब्लाॅक के प्राथमिक चिकित्सालय जयहरीखाल में डाॅ. पुंकेश पाण्डेय मो0 7302796170, रिखणीखाल ब्लाॅक के प्राथमिक चिकित्सालय रिखणीखाल में डाॅ. राशि मो0 7302796499, दुगड्डा ब्लाॅक के राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय लालपानी में डाॅ. एस.के. बत्र्वाल, द्वारीखाल ब्लाॅक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाडामंडी में डाॅ. अनुज मो0 9027196114, पाबौ ब्लाॅक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में डाॅ. रमेश कुंवर मो0 7500232844, थलीसैंण ब्लाॅक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में डाॅ. नमिता मो0 9897097504, बीरोंखाल ब्लाॅक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में डाॅ. शैलेन्द्र मो0 9760558784, नैनीडांडा ब्लाॅक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा में डाॅ. संजय पाण्डेय मो0 9458045587, कल्जीखाल ब्लाॅक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल में डाॅ. आशीष मो0 8755012546, खिर्सू ब्लाॅक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू में डाॅ. सौरभ मो0 9412919101, कोट ब्लाॅक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोट में डाॅ. एस.के. तोमर मो0 8126513825 तथा यमकेश्वर ब्लाॅक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यमकेश्वर में डाॅ. राजीव मो0 9412151212 शामिल है।

Related Post