Latest News

व्यापार सभा श्रीनगर ने मुख्यमंत्री महोदय से की पूर्णकालिक बाजार खोलने की माँग


व्यापार सभा श्रीनगर ने मुख्यमंत्री महोदय से की पूर्णकालिक बाजार खोलने की माँग ,प्रेषित किया चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

व्यापार सभा श्रीनगर ने मुख्यमंत्री महोदय से की पूर्णकालिक बाजार खोलने की माँग ,प्रेषित किया चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन लम्बे लॉक डाउन के चलते आर्थिक दुर्दशा झेल रहे व्यापारियों की व्यथा को लेकर व्यापार सभा श्रीनगर ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को एक माँग पत्र भेजकर व्यापारियों की समस्याओं के अतिशीघ्र निस्तारण की माँग की है , ज्ञापन माननीय उपजिलाधिकारी महोदय के माध्यम से प्रेषित किया गया है , ज्ञापन में माननीय मुख्यमंत्री जी से पुरज़ोर माँग की गयी है कि जबकि कोरोना की रफ़्तार काफ़ी धीमी पड़ चुकी है व देश भर में अधिकांश राज्यों के बाज़ार खुल चुके हैं उत्तराखंड में भी बाज़ार पूर्णकालिक खोले जाएं , माननीय मुख्यमंत्री जी से व्यापारिक हित की निम्न चार मांगें उठाई गयीं हैं 1-नई गाइडलाइन में बाज़ार पूरे समय पूर्णकालिक खोले जाए ,जिससे पूरा समय मिलने से ग्राहक अपने सुविधानुसार समय पर सामान क्रय कर पाएंगे जिसके चलते बाज़ार में एकाएक भीड़ नहीं लगेगी ,व कोरोना संक्रमण की संभावना वनस्पत कम समय बाजार के खुलने पर होने वाली भारी भीड़ के काफ़ी कम होगी , 2-रेस्टोरेंट का बिजिनेस मुख्यतः शाम को व रात को ही चलता है जिसके कारण उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित है व उन्हें स्टॉफ की सैलरी व अन्य खर्च निकालने दूभर हो गए हैं , अतः उनको भी सुचारू रूप से पूर्णकालिक रेस्टोरेंट संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाए 3-उत्तराखण्ड के अर्थ चक्र को घुमाने व लाखों लोगों को रोजगार मुहैया कराने की मुख्य धुरी चार धाम यात्रा को नई गाइड लाइन में अवश्य प्रारंभ किया जाए ; 4-कोंचिंग इंस्टिट्यूट ,जिम व स्नूकर पॉइंट, आदि भारी भरकम किराये के हॉल लेकर संचालित होते हैं ,उनको किराया देना व स्टॉफ की सैलरी देना दूभर व कष्टदायक हो चुका है उन्हें भारी डिप्रेशन से उबारने व उन्हें परिवार पोषण की दिक्कतों को उबारने के लिए उनके कारोबार को खोलने की अनुमति भी प्रदान की जाए ; ज्ञापन व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल ,उपाध्यक्ष नवनीत जैन ,राजेन्द्र बर्थवाल ,सचिव अमित बिष्ट ,कोषाध्यक्ष सुमन जोशी ,असरत हुसैन आदि द्वारा प्रेषित किया गया ;

Related Post