Latest News

हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दे रही है : यशपाल आर्या


जिला योजना की बैठक में जिला योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए रुपये 4707.00 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया, जिसमें सामान्य मद में रूपये 3703.00 लाख, अनुसूचित जाति हेतु रूपये 981.00 लाख एवं अनुसूचित जनजाति हेतु 23.00 लाख की धनराशि विभागवार अनुमोदित की गयी है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार जनपद के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला योजना की बैठक में जिला योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए रुपये 4707.00 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया, जिसमें सामान्य मद में रूपये 3703.00 लाख, अनुसूचित जाति हेतु रूपये 981.00 लाख एवं अनुसूचित जनजाति हेतु 23.00 लाख की धनराशि विभागवार अनुमोदित की गयी है। वर्ष 2021-22 में जिला योजना के लिए स्वीकृत परिव्यय रुपये 4707.00 लाख के सापेक्ष रूपये 883.31 लाख रूपये चालू योजनाओं की दायित्वों की पूर्ति हेतु, रूपये 2230.52 लाख वचनबद्ध मदों की पूर्ति हेतु तथा रूपये 1593.17 लाख नई योजनाओं हेतु प्रस्तावित किये गये हैं। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर एवं मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार ने जिला योजना की बैठक में वर्ष 2021-22 के लिये निर्धारित परिव्यय- पंचायती राज विभाग के लिये 600.00 लाख रूपये, लोक निर्माण विभाग के लिये 458.51 लाख रूपये, पूल्ड आवास(लोनि0वि0) के लिये 170.00 लाख रूपये, पेयजल निगम के लिये 891.39 लाख रूपये, जल संस्थान के लिये 221.37 लाख रूपये, राजकीय सिंचाई(नहर) के लिये 463.00 रूपये, युवा कल्याण के लिये 980.00 लाख रूपये का परिव्यय प्रस्तुत किया। इसी तरह वानिकी विभाग, वैकल्पिक ऊर्जा,(उरेडा),सिंचाई विभाग, चिकित्सा विभाग, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, दुग्ध, सहकारिता, गन्ना विकास, उद्योग, पर्यटन, अर्थ एवं संख्या, खेलकूद, सूचना, सेवायोजन आदि विभागों के लिये भी निर्धारित परिव्यय प्रस्तुत किया, जिसे चर्चा के पश्चात अनुमोदित किया गया। बैठक में विधायकों ने स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की। इस पर मंत्री यशपाल आर्या ने कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां कहीं भी अगर कोई कमी नजर आती है, तो आपसी तालमेल स्थापित करते हुये उस कमी को दूर करें। इस अवसर पर जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से जल योजना, मुख्यमंत्री की घोषणाओं, किसानों से सम्बन्धित प्रकरण, सड़कों को गड्ढामुक्त करना, नालों की सफाई, बरसात में होने वाले जलभराव, ड्रेनेज व्यवस्था को सुदृढ़ करना, किसानों का गन्ना भुगतान, सोलर बोरिंग पम्प आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बैठक के पश्चात जनपद हरिद्वार के प्रभारी मंत्री यशपाल आर्य ने पत्रकारों से वार्ता करते हुये बताया कि आज जिला योजना के निर्धारित परिव्यय की स्वीकृति हुई है। इसकी अगली बैठक 15 दिन के पश्चात होगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने बैठक में विधायकगणों एवं अधिकारियों द्वारा दिये गये रचनात्मक सुझावों की प्रशंसा की।

Related Post