Latest News

चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति रजिस्टर्ड द्वारा एक सभा आयोजन


राज्य आंदोलनकारियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए, श्राद्ध पक्ष की अमावस पर गंगा जी में शहीद स्थलों की पुण्य मिट्टी को विसर्जन किया जाएगा|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार में प्रदेश स्तर के आन्दोलनकारीओं की एक सभा आयोजित की गई, जिसमें समिति से जुड़े आंदोलनकारियों ने प्रतिभाग करते हुए समिति रजिस्टर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र रावत के मार्गदर्शन अनुसार आंदोलनकारियों के शहिद स्थलों रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर, मसूरी ,खटीमा, और श्रीयंत्र टापू श्रीनगर, से मिट्टी कलश पात्रों में एकत्र कर हरिद्वार लाया गया जिसमें सभी उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए, श्राद्ध पक्ष की अमावस पर गंगा जी में शहीद स्थलों की पुण्य मिट्टी को विसर्जन किया जाएगा| तत्पश्चात हुई सभा में दूरदराज से आए हुए सभी चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों ने निर्णय लिया कि प्रदेश सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ समिति रजिस्टर्ड के केंद्रीय अध्यक्ष श्री भूपेंद्र रावत के नेतृत्व में प्रदेश के सभी जिलों और मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन जैसे कार्यक्रमों को किया जाएगा, और 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन सभी राज्य आंदोलनकारी काला दिवस मनाएंगे। आज की सभा की अध्यक्षता जेपी बडोनी और संचालन भीमसेन रावत के द्वारा किया गया, आज की सभा में रुद्रपुर से महेश चंद्र पंत पिथौरागढ़ से लता तिवारी, रुद्रप्रयाग से जगमोहन सिंह भंडारी ,पौड़ी गढ़वाल से लीला ढोढिंयाल, और सुषमा भंडारी, डीडीहाट अस्कोट से गोविंद सिंह भंडारी, गोपेश्वर से चंद्रशेखर भट्ट, चौबट्टाखाल पोड़ी से अनुं पंत, कानपुर यू पी से विजय सिंह, शिव शंकर सिंह, इसके अलावा प्रेम सिंह रावत, धर्मपाल भारती ,रामदेव मौर्य, आनंद सिंह नेगी, कमला पांडे, जगदीश खड़ायत, पुष्कर सिंह नेगी, नरेंद्र गोसाई, दलबीर पोखरियाल ,शीशपाल पोखरियाल, आनंद सिंह रावत आर एस नेगी, जगमोहन सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

Related Post