Latest News

रुद्रप्रयाग में वाहन चालकों को पहली किश्त डी.बी.टी. माध्यम से जारी।


वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते राज्य में कोविड कफ्र्यू सहित अन्य प्रतिबंधों के कारण पंजीकृत सार्वजनिक सेवायानों के चालक, परिचालक व क्लीनर्स को राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता की पहली किस्त रविवार को डी.बी.टी. के माध्यम से जारी की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 27 सितंबर, 2021, वाहन चालकों को पहली किश्त डी.बी.टी. माध्यम से जारी। जिला कार्यालय में चालकों को जारी किए गए प्रमाण-पत्र। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते राज्य में कोविड कफ्र्यू सहित अन्य प्रतिबंधों के कारण पंजीकृत सार्वजनिक सेवायानों के चालक, परिचालक व क्लीनर्स को राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता की पहली किस्त रविवार को डी.बी.टी. के माध्यम से जारी की गई। जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री दीपेंद्र सिंह नेगी द्वारा जनपद के 20 वाहन चालकों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। वहीं, योजना की जानकारी देते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री मोहित कोठारी ने बताया कि राज्य में पंजीकृत सेवायानों (उत्तराखंड परिवहन निगम को छोड़कर) के चालक, परिचालक व क्लीनर्स को राज्य सरकार द्वारा जारी हुए आदेश की तिथि से कुल छह माह तक दो हजार रुपए प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता दी जानी है। उन्होंने बताया कि जनपद में आॅनलाइन के माध्यम से कुल 1302 आवेदन अनुमोदित किए गए हैं। जिन्हें पहली किस्त डी.बी.टी. के माध्यम से हस्तांतरित की गई है। इनमें 20 लाभार्थियों को अपर जिलाधिकारी के द्वारा वितरित धनराशि का प्रमाण-पत्र दिया गया है। उपस्थित वाहन चालकों ने सरकार व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान बैंक प्रबंधक संजीव सक्सेना, संभागीय निरीक्षक रोमेश अग्रवाल सहित वाहन यूनियनों के पदाधिकारी व वाहन चालक उपस्थित रहे।

Related Post