Latest News

भीलवाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन को मिली, स्वामी परमानंद उदासीन आश्रम , हरिद्वार की महंतायी


सोमवार अश्विन कृष्ण पक्ष षष्ठी , विक्रम सम्वत् 2078 , हरिशेवा उदासीन आश्रम भीलवाड़ा राजस्थान के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन को हरिद्वार स्थित स्वामी परमानंद उदासीन आश्रम, श्रवणनाथ नगर हरिद्वार उत्तराखंड का महंत नियुक्त किया गया ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार । सोमवार अश्विन कृष्ण पक्ष षष्ठी , विक्रम सम्वत् 2078 , हरिशेवा उदासीन आश्रम भीलवाड़ा राजस्थान के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन को हरिद्वार स्थित स्वामी परमानंद उदासीन आश्रम , श्रवणनाथ नगर हरिद्वार उत्तराखंड का महंत नियुक्त किया गया । श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के सत पंच परमेश्वर व अनेक संतों ,महंतों , मुक़ामी , भक्तजनों की उपस्थिति में स्वामी परमानंद आश्रम के ब्रह्मलीन महंत परमानंद के रिक्त स्थान पर महंत की नियुक्ति पर विचार विमर्श किया गया, तत्पश्चात् सर्व सम्मति से महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी को विधिवत तिलक चादर पहना कर स्वामी परमानंद उदासीन आश्रम का महंत नियुक्त किया गया । इस अवसर पर श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्री महंत महेश्वरदास, श्रीमान महंत रघुमुनि, श्रीमान महंत दुर्गादास, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद हरिद्वार, महामंडलेश्वर कपिल मुनि, महामंडलेश्वर रूपेन्द्र प्रकाश, मुक़ामी महंत दामोदरदास कोठारी, श्रीमहंत गंगादास शोकीदास आश्रम हरिद्वार , महंत प्रकाश मुनि - राम शंकर आश्रम हरिद्वार , महंत सुतीक्ष्ण मुनि की , महंत श्रवण मुनि , महंत दिव्यानंद, महंत अद्वेतमुनि वृंदावन , स्वामी निर्मलदास जी काशी , बाबा हठयोगी, महंत दिनेश दास, महंत रविदेव शास्त्री, अजमेर से - महंत स्वरूपदास जी , महंत हनुमान राम - पुष्करराज अजमेर, उल्लासनगर नगर से महंत आसनदास, इंदौर से संत संतदास, हरिशेवा आश्रम के संत मयाराम उपस्थित थे । देश के अनेक शहरों से भक्त, भीलवाड़ा से हेमंत वच्छानी, हरीश गुरनानी, कन्हैयालाल मोरयानी, सूरत से सुरेश आहूजा , भोपाल से चंदर लालचंदानी, अहमदाबाद से जयराम अभिचंदानी, दिल्ली से संजय आहूजा, कोटा से राजू चावरानी, बड़ोदा से नितिन नोतानी, मुंबई से राहुल बालानी, अजमेर से लक्ष्मण दोलतानी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रिय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य दिनेश चंद्र, रविंद्र जाजू, चाँदमल सोमानी, भगवान सिंह, अशोक मूँदडा आदि उपस्थित थे । कोरोना महामारी को देखते हुए सम्पूर्ण कार्यक्रम सूक्ष्म रूप में आयोजित किया गया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी संतों व आमजन का भंडारा किया गया

Related Post